थाना अराँव पुलिस टीम द्वारा 108 बीएनएस से सम सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त यशवीर गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना अराँव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.08.24 को मु0अ0सं0 170/24 धारा 108 बीएनएस 2023 थाना अरांव से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त यशवीर पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम कुढीना थाना अराँव जनपद फिरोजाबाद उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभि0—.
01 अभि0 यशवीर पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम कुढीना थाना अराँव जनपद फिरोजाबाद उम्र 23 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः- सिरसागंज तिराहा बाईपास दिनांक 15.08.2024 समय 18.30 बजे
आपराधिक इतिहासः- मु0अ0स0 170/24 धारा 108 बीएनएस 2023 थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. थानाध्यक्ष श्री संजुल पाण्डेय थाना अऱांव जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार थाना अऱांव जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 1070 सौरभ कुमार थाना अऱांव जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1242 सत्यम राजपूत थाना अऱांव जनपद फिरोजाबाद ।