थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा चोरी से सम्बन्धित व पुलिस अभिरक्षा से फरार शातिर अभियुक्त योगेश को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0स0 226/2024 धारा 303(2)/317 बीएनएस व मु0अ0स0 227/24 धारा 262 बीएनएस थाना लाइनपार से सम्बन्धित 01 शातिर अभियुक्त योगेश कुमार पुत्र श्री मुन्ना लाल निवासी नंगला विश्नू थाना लाईनपार फिरोजाबाद को दिनांक 12-08-2024 को ढोलपुरा रेलवे पुल के नीचे वाजिदपुर की ठार की तरफ से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का विवरण- दिनांक 10-08-2024 को वादिया ने थाना लाइनपार पर तहरीर दी कि दिनांक 09-08-2024 समय 18.00 बजे आरोपी योगेश उपरोक्त के द्वारा वादिया के पौते का रियल मी(रंग काला) मोबाईल उसकी जेब से चोरी कर लेने पर मु0अ0सं0 226/24 धारा 303(2)/317 बीएनएस मे पंजीकृत किया गया था । घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 10-08.-2024 को समय करीब 23.55 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था । लेकिन दिनांक 11.08.24 को समय करीब 09.15 बजे शौच क्रिया से वापस आते समय अभियुक्त योगेश कुमार उपरोक्त हाथ में लगी हथकङी को निकालकर भाग गया था । इस सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 227/24 धारा 262 बीएनएस बनाम योगेश उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
1- अभियुक्त योगेश कुमार पुत्र श्री मुन्ना लाल निवासी नंगला विश्नू थाना लाईनपार फिरोजाबाद (उम्र करीब 20 वर्ष) ।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0स0 192/23 धारा 380 आईपीसी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2- मु0अ0सं0 226/24 धारा 303(2)/317 बीएनएस थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3- मु0अ0सं0 227/24 धारा 262 बीएनएस थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1-एक अदद रीयल मी मोबाईल ( रंग काला) ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री श्रषि कुमार थाना लाइऩपार जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री संजीव कुमार थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0प्रशिक्षु मनीष कुमार सागर थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 289 टिंकू चौधरी थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 739 रवि कुमार थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
7. का0 368 जयदेव सिंह थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
8. म0का0 1008 शबनम खां थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
9. का0 237 धर्मेन्द्र सिंह थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।