थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 85/24 धारा 420/467/468/471/34/201 भादवि व धारा 66(D) आईटी एक्ट उ0प्र0 पुलिस भर्ती में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
दिनाँक 18.02.2024 को हुई उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियो के स्थान पर बैठकर षड़यन्त्र के तहत परीक्षा देने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 85/24 धारा 420/467/468/471/34/201 भादवि व धारा 66(D) आईटी एक्ट बनाम अभियुक्त अमोद सिंह पुत्र प्रदीप कुमार निवासी सलेमपुर थाना जसराना जिला फिरोजाबाद आदि 5 नफर के पंजीकृत किया गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार करने हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी । आज दिनांक 10.08.24 को मुखबिर खास की सूचना पर वाँछित अभियुक्त अमोद सिंह पुत्र प्रदीप कुमार को उसके मसकन ग्राम सलेमपुर थाना जसराना से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पुछताछ का विवरण – अभियुक्त अमोद सिंह उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मेरी नौकरी नही लग पायी थी मेरी दोस्ती गनेश पुत्र अजन्ट सिंह नि0 यशोदानगर से थी । गणेश ने मुझसे कहा था कि जब पुलिस भर्ती परीक्षा हो तो मुझसे सम्पर्क कर लेना और मै लालच में आ गया । मैने उ0प्र0 पुलिस मे फार्म भरने से पहले गणेश से सम्पर्क किया उसने मुझे दिलासा दिया कि वह उ0प्र0 पुलिस की परीक्षा मे पास करा देगा तो मैने अपना एडमिट कार्ड गणेश को दे दिया था ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. अमोद सिंह पुत्र प्रदीप कुमार निवासी सलेमपुर थाना जसराना जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 85/24 धारा 420/467/468/471/34/201 भादवि व धारा 66(D) आईटी एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक अपराध श्री रमेश सिंह यादव थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. हे0का0 708 सुशील कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 693 विकाश कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।