आज दिनांक 10-08-2024 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद फिरोजाबाद के आदेशानुसार एवं नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना AHTU द्वारा बालश्रम/ बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन रोकथाम अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान सरस्वती शिशु मंदिर के पास लालपुर चौराहा थाना क्षेत्र रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद मे जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान आम जन मानस को मानव तस्करी रोकथाम, बालश्रम उन्मूलन रोकथाम, नशा मुक्त भारत व बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन रोकथाम के संबंध मे जागरुक किया गया तथा थाना क्षेत्र रामगढ़ मे मुख्य बाजार, चौराहे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि पर विशेष बालश्रम उन्मूलन रोकथाम, नशा मुक्ति जागरूकता व बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन कार्यक्रम व चेंकिग अभियान चलाया गया । AHT टीम द्वारा दुकानदारों/होटल ढाबा आदि के मालिकों को हिदायत दी गयी कि कोई बाल श्रमिक को कार्य पर न लगाये पकडे जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी । जागरूकता कार्यक्रम में आम जनमानस को 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी कार्य न कराने, नशीले पदार्थों से होने वाली हानियां के बारे में जागरूक किया गया आम जनमानस को इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन न 1090,1098,108,112,1076,181 आदि के संबंध में जानकारी दी गई ।