पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गयी समीक्षा बैठक।
परीक्षा केन्द्र के सभी कक्षों, गैलरी लाॅवी आदि में सभी जगह सी0सी0टी0वी केंमरे क्रियाशील होने चाहिए: जिलाधिकारी
जनपद में परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए।
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलैैक्ट्रेट सभागार कक्ष मंे दिनांक 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समीक्षा बैठक आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करा लें। जिलाधिकारी ने कहा कि एक बड़ी परीक्षा है इस परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिये गये है कि परीक्षा कार्य में लगाये गये व्यक्ति का राजनैतिक सम्बन्ध नहीं होने चाहिए तथा ऐसे कार्मिकों को भी तैनाती नहीं की जाये जो सेवा अवधि में निलम्बित रहे है अथवा उनके विरूद्ध विभागीय जाॅच चल रही हो। राजनैतिक दलों से सम्बन्ध में रखने वाले कर्मिकों के बैकग्राउड की जाॅच इन्टेलीजैन्स से करायी जा रही है। परीक्षा के प्रश्नपत्र लाने ले जाने में प्रयोग होने वाली वाहनों जी0पी0एस0 सिस्टम से लैस होंगे। परीक्षा केन्द्र के कक्षों कुर्सी मेज एवं बैंच अच्छी होनी चाहिए यदि मरम्मत की आवश्यकता हो करा ली जाये। परीक्षा केन्द्र के सभी कक्षों, गैलरी लाॅवी आदि में सभी जगह सी0सी0टी0वी केंमरे क्रियाशील होने चाहिए। सभी परीक्षा केन्द्रों के सी0सी0टी0वी केंमरों को लोकवाणी जिला मुख्यालय से जोड़ा जायेगा जिससे सजीव मोनीटरिंग अधिकारियों द्वारा की जायेगी। परीक्षा केन्द्र पर वैकल्पिक विधुत व्यवस्था के तहत जनरेटर और इनवर्टर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करा ली जाये तथा परीक्षा कक्षों में प्रकाश की उचित व्यवस्था किया जाना अनिवार्य है। इस परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है जिनका विवरण इस प्रकार है, एस आर के पी0जी0 काॅलेज फिरोजाबाद, दाऊ दयाल महिला पी0जी0 काॅलेज फिरोजाबाद, एम0जी0 बालिका वि0 पी0जी0 काॅलेज स्टेेशन रोड फिरोजाबाद, सी0एल0 जैन काॅलेज आगरा रोड फिरोजाबाद, इस्लामिया इण्टर काॅलेज शिव नगर जलेसर रोड फिरोजाबाद, राजकीय पाॅलिटैक्निक जलेसर रोड फिरोजाबाद है। जनपद में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया जा चुका है। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विशु राजा, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यलय निरीक्षक व काॅलेज के प्रबन्धक आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।