हेपाटाइटिस बीमारी को लेकर मरीजों को किया जागरूक
28 जुलाई को वर्ल्ड हेपाटाइटिस डे मनाया जाता है उसी के मद्देनजर रखते हुए आज फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां मेडिसिन विभाग के डॉ. गौरव गुप्ता और डॉ. मनोज कुमार हेपाटाइटिस और पीलिया जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी दी और मरीजों को जागरूक किया।
डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया हेपाटाइटिस एक गंभीर बीमारी है जो हमारे लीवर को प्रभावित करती है। यह संक्रमण वायरस के कारण होता है और समय पर इलाज न कराने पर यह जानलेवा हो सकता है।
सरकार द्वारा हमारे मेडिकल कॉलेज में हेपाटाइटिस की जांच और दवाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती हैं। आप सभी से अनुरोध है कि अगर आप या आपके परिवार में किसी को भी इसके लक्षण दिखाई दें तो तुरंत जांच करवाएं और सही इलाज लें।वहीं डॉ. मनोज कुमार ने बताया पीलिया भी एक गंभीर बीमारी है जो लीवर को प्रभावित करती है। हमारे समाज में इस बीमारी को लेकर कई भ्रांतियां हैं। अक्सर लोग झाड़-फूंक और पीला धागा बांधने जैसे तरीके अपनाते हैं, जो कि गलत हैं।
आप सभी से निवेदन है कि पीलिया के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और सही इलाज कराए।