*थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल सहित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चलाये जा रहे चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व वांछित/वारंटी अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना नगला सिंघी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 95/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना नगला सिंघी से संबंधित अभियुक्तगण गंगाराम एवं मनीष को दिनांक 29.7.2024 को चोरी की एक अदद मोटरसाईकिल स्पलेन्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 80 BC 1835 चेसिस नम्बर MBLHAW117LHM02422 सहित पीपरिया जाने वाले रास्ते पर बडा कुर्रा को जाने वाली चकरोड के पास से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण- दिनांक 28.07.24 को थाना नगला सिंघी पर अपराध संख्या 95/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत था जिसमें आज दिनांक 29.07.24 को मुखविर खास की सूचना पर पीपरिया को जाने वाले रास्ते पर बडा कुर्रा को जाने वाले चकरोड के पास रोड पर 02 अभियुक्तगण 1. गंगाराम पुत्र महेशचन्द निषाद निवासी ग्राम जटपुरा थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद 2. मनीष पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पीपरा टंकी चौराहा थाना डौकी जिला आगरा को चोरी की एक अदद मोटरसाईकिल स्पलेन्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 80 BC 1835 चेसिस नम्बर MBLHAW117LHM02422 के हिरासत पुलिस में लिया गया । उपरोक्त मोटर साइकिल थाना हाजा पर पंजीकृत अपराध संख्या 95/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों से मोटरसाईकिल के सम्बन्ध मे गहनता से पूछताछ की गई तो गंगाराम व मनीष ने बताया कि साहब हम दोनों व सनी पुत्र ऊदल सिंह निवासी गेहनू थाना डौकी जनपद आगरा ने एक साथ मिलकर दिनांक 27.07.24 को समय करीब 6.30 बजे शाम को ग्राम गढी धर्मी से नगला हरीशचन्द्र को जाने वाली सडक के किनारे खडी थी जिसे हम लोगों ने चोरी कर लिया था । सनी ने कुछ ग्राहक ढूँढ रखे हैं । वहीं पर मोटरसाईकिल को आज हम लोग बेचने जा रहे थे , कि आपने पकड लिया है । पकडे गये अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. गंगाराम पुत्र महेशचन्द निषाद निवासी ग्राम जटपुरा थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2. मनीष पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पीपरा टंकी चौराहा थाना डौकी जिला आगरा ।
बरामदगी-
1.एक अदद मोटरसाईकिल स्पलेन्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 80 BC 1835 चेसिस नम्बर MBLHAW117LHM02422
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –
1. अ0सं0 95/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. थानाध्यक्ष श्री कृपाल सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 प्रशि0 श्री दीपक कुमार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 503 विश्वेन्द्र सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 1143 दीपक कुमार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 612 बबलू कुमार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
7. चा0 है0का0 मैम्बर सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media