थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त तारिक को चोरी के 24 लाख रुपये बरामदगी सहित किया गया गिरफ्तार ।

अभियुक्त द्वारा अपने पड़ोसी के घर से की गयी रुपयों की चोरी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 284/24 धारा 305/331(4) बीएनएस,2023 से सबंधित अभियुक्त तारिक पुत्र मौ0 हारुन को दिनांक 27.07.24 को लालपुर मण्डी के पास बाईपास रोड से गिरफ्तार किया गया है । तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक सफेद रंग के थैले के अन्दर रखे पिट्ठू बैग से 500-500 के नोट की 48 गड्डिया कुल 24 लाख रुपये बरामद किए गये हैं । अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का विवरण- दिनांक 22-07-2024 को वादी नाजिम द्वारा थाना रसूलपुर पर तहरीर दी गयी कि उसके घर अलमारी में रखे रुपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गये हैं । घटना का संज्ञान लेकर थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए वादी के तहरीर के आधार पर थाना रसूलपुर पर मु0अ0सं0 284/24 धारा 331(4),305 बीएनएस पंजीकृत किया गया । उच्चाधिकारियों द्वारा चोरी की घटना का संज्ञान लेकर थाना रसूलपुर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सहित 04 टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा भौतिक एवं इलैक्ट्रोनिक साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों की मदद से दिनाँक 27-07-2024 की रात्रि में 01 अभियुक्त तारिक को चोरी के रुपयों सहित गिरफ्तार किया गया है ।

पूछताछ का विवरण- पूछताछ के दौरान अभियुक्त तारिक ने बताया कि मैं झमैया टोला होली वाली भट्टी थाना रसूलपुर का निवासी हूं । नाजिम मेरा पडोसी है उसके घर मेरी पत्नी, मेरा व मेरे भाई नूर इस्लाम उर्फ बाबू का आना जाना रहता है । कुछ दिन पहले नाजिम रूपये लेकर आया था तब मेने रूपये देखे थे, रूपये अलमारी मे रखे है इसकी जानकारी मुझे हो गयी थी । मैनें ये बात अपने भाई बाबू उर्फ नूर इस्लाम को बताई । हम लोगों पर काफी कर्जा था इसीलिए हम दोनों भाइयों ने मिलकर रुपये चोरी करने का प्लान बनाया । दिनांक 21.07.24 को नाजिम के भाई की सगाई थी जिसमें नाजिम का पूरा परिवार शामिल होने गया था जिसका फायदा उठाकर मेने व मेरे भाई बाबू उर्फ नूर इस्लाम ने मिलकर मकान के ऊपर के कमरे का ताला तोडकर अलमारी में रखे कनस्तर को निकालकर उसका कुन्दा तोडकर उसमे रखे रूपये चोरी कर लिये थे । नाजिम ने रुपये चोरी होने पर थाना रसूलपुर में मुकदमा लिखवा दिया था जिससे मौहल्ले में रोज पुलिस आने लगी । पुलिस के पकड़े जाने के डर से आज मैं रूपयो को लेकर अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था तभी पुलिस ने पकड़ लिया ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण –
1. तारिक पुत्र मो0 हारून निवासी झमैया टोला होली वाली भट्टी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

नाम पता फरार अभियुक्त-
1.बाबू उर्फ नूर इस्लाम पुत्र मो0 हारून निवासी झमैया टोला होली वाली भट्टी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक, समयः-
लालपुर मण्डी के आगे बाईपास रोड पर ट्रासफार्मर के पास, दिनांक- 27.07.24, समय-23.20 बजे ।

बरामदगी का विवरण –
500-500 के नोट की 48 गड्डिया कुल 24 लाख रूपये नगद ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0- 284/24 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
थाना रसूलपुर पुलिस टीम-
1. निरीक्षक श्री प्रमोद पंवार प्रभारी निरीक्षक थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 राजीव कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 1023 आफताब थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 306 रौकी तौमर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
एस.ओ.जी टीम फिरोजाबाद-
1- उ0नि0 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, 2-मु0आ0 439 जय नारायण, 3-मु0आ0 380 हरवीर कुन्तल, 4-मु0आ0 736 सुशील कुमार, 5-मु0आ0 953 ललित शर्मा, 6-आरक्षी 887 उग्रसेन, 7-आरक्षी 920 सन्दीप कुमार, 8-आरक्षी 879 जय प्रकाश ।
सर्विलांस टीम फिरोजाबाद-
1-उ0नि0 श्री अमित तोमर, 2-मु0आ0 837 अमित चौहान, 3- मु0आ0 186 करनवीर सिहं, 4-मु0आ0 940 अमित उपाध्याय, 5-मु0आ0 326 अनिल कुमार, 6-मु0आ0 1059 देवेन्द्र कुमार, 7-आरक्षी 118 रघुराज सिहं, 8-आरक्षी 723 कृष्णकुमार, 9-आरक्षी 1176 लोकेश गौतम ।

About Author

Join us Our Social Media