संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं के साथ मौके पर जाकर समस्याओं का किया निस्तारण

समाधान दिवस का उद्देश्य है की जनता के बीच जाकर जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए इसी क्रम में जनपद में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की उपस्थिति में तहसील सिरसागंज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी एवं सभी जिलास्तरीय अधिकारियों ने प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक उपस्थित रहकर जनता की समस्यायों को एक-एक कर सुना व उनका निस्तारण कराया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 56 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें उन्होने मौके पर ही 7 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस व अधिकतम एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कई शिकायती प्रकरणों में शिकायतकर्ताओं के साथ ही राजस्व, पुलिस व सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियोें को प्रभावी व गुणवत्तापूर्ण शिकायत निस्तारण करने के लिए मौके पर ही भेजा और निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता के साथ गुणदोष के आधार पर मौके पर ही शिकायत को निस्तारण करें। उन्होने अधिकतर जमीनी कब्जें व अतिक्रमण एवं विद्युत विभाग की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम सिरसागंज को निर्देश दिए कि वह ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो सरकारी व निजी भूमि पर कब्जे करने के आदी है तथा एक बार अतिक्रमण हटवाने के बाद फिर से अतिक्रमण कर लेते है, तो ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकतर शिकायतें अवैध कब्जे, विद्युत, राजस्व, राशन, जल भराव, ग्रामीण क्षेत्रों में गन्दगी, अतिक्रमण, निजी व सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जें आदि की शिकायतंेे प्राप्त हुई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी को कडंे़ निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर शिकायतों को पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराए और शिकायतकर्ता को अवगत कराए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी राम बदन राम, उपजिलाधिकारी सिरसागंज सत्येंद्र कुमार , परियोजना अधिकारी , जिला विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media