पेड़ केवल लगाना लक्ष्य नही होना चाहिए अपितु उनकी सुरक्षा करना भी हमारा दायित्व है-मा0 मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार बेबी रानी मौर्य।
निर्धारित लक्ष्य को अवष्य पूरा करेंगे और इस जनपद को हम हरियाली युक्त बनाएगें- जिलाधिकारी
20 जुलाई 2024 को ‘‘वृक्षारोपण जन अभियान‘‘ देश-प्रदेश मेें भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है, इसी क्रम में जनपद फिरोजाबाद में भी शंकरपुरघाट वन ब्लाॅक में मुख्य अतिथि मा0 मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ आदर्ष बाक्य के साथ वृक्षारोपण महा अभियान की शुरूआत भव्यता के साथ प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि के साथ-साथ जिले के नोडल अधिकारी रवि कुमार एन0 जी0, जिले के जन प्रतिनिधियों, जिले के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के साथ-साथ, जिले के समस्त अधिकारियों ने इसमें अपनी भागीदारी सुनिष्चित की। कार्यक्रम का प्रारम्भ सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण कर किया गया। इस मौके पर सभी आऐ जन प्रतिनिधियों को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया। इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि मा0 मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार बेबी रानी मौर्य ने हर्ष व्यक्त किया कि, जिलाधिकारी के कुषल नेतृत्व में जिले में पौधरोपण का लक्ष्य पहले 40 लाख था, अब 80 लाख का हो गया है, हम सभी का दायित्व है कि इस वृक्षारोपण को अधिक से अधिक बढाये। उन्होने कहा कि पेड़ केवल लगाना लक्ष्य नही होना चाहिए अपितु उनकी सुरक्षा करना भी हमारा दायित्व है, जिस तरह से एक मां अपने बच्चे की सेवा कर उसको बड़ा करती है उसी प्रकार से वृक्ष हमारे लिए उसी बालक के भांति है, जिसे हमें अपनी सेवा द्वारा बड़ा करना है, जिससे यह वृक्ष आने वाले समय में हमारी धरा का रक्षक बन सके।उन्होने कहा कि लगातार तापमान बढ़ रहा है हमारा दायित्व है कि हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पृथ्वी को हरा भरा बनाऐं। संस्कृत में भी कहा गया है कि ‘‘प्रकृति रक्षित रक्षतः‘‘ अर्थात् हम प्रकृति की रक्षा करेेंगे तो प्रकृति हमारी रक्षा करेंगी। इस मौके पर विधायक सदर मनीष असीजा ने कहा कि हमे समर्पित होकर वृक्षारोपण करना है जिस तरह हम मां के साथ अपनी भावनाओं को जोडते है उसी तरह से वृक्ष के साथ भी अपने को सम्बद्ध करना है, तभी प्रकृति की रक्षा की जा सकेगी। इस माके पर महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि फलदार वृक्ष लगाऐं और जनपद में निर्धारित 80 लाख के पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने में अपना योगदान दें।
अंत में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को अवष्य पूरा करेंगे और इस जनपद को हम हरियाली युक्त बनाएगें। तत्पष्चात् मुख्य अतिथि के साथ समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पौधरोपण किया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस दौरान टूण्डला विधायक प्रेमपाल धनगर, ब्लाॅक प्रमुख कमलेष राजपूत, लक्ष्मी नारायण यादव, संध्या राजपुत, महानगर अध्यक्ष राकेष शंखवार, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, डीएफओ विकास नायक, मुख्स चिकित्साधिकारी राम बदन राम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, एडीएम विषु राजा, एस पी सिटी, बीएसए आशीष पाण्डेय सहित जिले के सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media