जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में दषमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत जनपद में संचालित डिग्री काॅलेजों की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी द्वारा द्वारा अवगत कराया गया कि षिक्षा सत्र 2024-25 में शासन द्वारा जनपद के 09 संस्थानों को चयनित किया गया है कि जिनमें आधारबेस बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली/फेषियल रिकग्निषन प्रणाली के माध्यम से छात्र/छात्राओं की उपस्थिति दर्ज की जायेगी। जनपद के जिन संस्थानों बायोमेट्रिक उपस्थिति की जानी है, का विवरण क्रमषः अमरदीप काॅलेज आॅफ फार्मेसी जलेर रोड़ फिरोजाबाद, आॅटोनोमस मेडिकल काॅलेज फिरोजाबाद, एफ0एस0 आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हास्पीटल नियर बालाजी मन्दिर षिकोहाबाद, एफ0एस0 काॅलेज आॅफ फार्मेसी एण्ड रिसर्च सेन्टर नियर बालाजी मन्दिर षिकोहाबाद, एफ0एस0 यूनीवर्सिटी, इन्स्टटीयूट फार्मासेच्युल साइन्स जे0एस0 यूनीवर्सिटी मैनपुरीह रोड़ षिकोहाबाद, जे0एस0 यूनीवर्सिटी षिकोहाबाद, राम सिंह काॅलेज आॅफ फार्मेसी नगला सिकन्दर टूण्डला, एस0आर0ए0एम0 काॅलेज आॅफ फार्मेसी नियर टोल टैक्स टूण्डला है।
उपस्थित संस्थानों के प्राचार्याें/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि षिक्षा सत्र 2024-25 हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार द्वारा निर्गत फ्रीषिप कार्ड के आधार पर राजकीय व अनुदानित षिक्षण संस्थानों द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के पात्र छात्र/छात्राओं का निःषुल्क प्रवेष लिया जाना है। छात्र/छात्राओं हेतु फ्रीषिप कार्ड के सम्बन्ध में संस्थानों को विस्तृत दिषा-निर्देष प्रदान किये गये। अनु0 जाति/जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है। जिसे आपको पूर्व में ही सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा विभिन्न पत्रों के माध्यम से प्रेषित किया गया है। अतः संस्थानों से अपेक्षा की गयी विभिन्न वर्गो हेतु निर्धारित समय-सारिणी का संस्थान स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही सुनिष्चित करायेें। इसके अतिरिक्त बैठक में संस्थानों को अवगत कराया गया कि छात्र/छात्राओं को स्पष्ट रूप से निर्देषित कर दिया जाये कि छात्रवृत्ति योजना के आवेदन पत्र में अभिभावक का ही आय प्रमाण पत्र प्रयोग करें, कोई भी छात्र स्वयं का आय प्रमाण पत्र न करें।
जिन छात्र/छात्रओं का परीक्षाफल घोषित नहीं है उनके द्वारा रिजल्ट नाॅट येट डिक्लेयरड का आपसन व्चजपवद चयनित कर नवीनीकरण हेतु आॅनलाईन आवेदन किया जायेगा। संस्थान से आवेदन पत्र फारवर्ड करते समय प्रत्येक छात्र के सम्मुख कालम में गत परीक्षा के प्राप्ताॅंक, पूर्णाक एवं उपस्थिति का प्रतिषत त्रुटि रहित विवरण अंकन करना अनिवार्य है। सभी संस्थानों के मास्टर डाटाबेस में अपने संस्थान का आईस कोड ( एआईएसएचई कोडद्ध भरना अनिवार्य है।
बैठक में के0एम0 सिंह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सूर्य कुमार मिश्रा जिला समाज कल्याण अधिकारी, निधि सिंह जिला अल्पंसख्यक कल्याण अधिकारी, प्राचार्य प्रतिनिधि मेडिकल काॅलेज फिरोजाबाद, सुरेषचन्द्र प्रतिनिधि उच्च षिक्षा अधिकारी, प्राचार्य प्रतिनिधि राजकीय पाॅलीटैक्निक फिरोजाबाद, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सम्बधिन्त कर्मचारी उपस्थित रहें।