कांवड यात्रियों की सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए डीएम व एसएसपी ने टूण्डला क्षेत्र व प्रमुख चैराहों का किया भ्रमण।
जनपद में कांवड यात्रियों की सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने व यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन लगातार कार्य कर रहा हैै। कावंड यात्रियों को उनके यात्रा मार्ग में कोई भी असुविधा नही होने पाए, इसके लिए जिलाधिकारी रमेश रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित लगातार कावंड मार्गांे का निरीक्षण कर रहे है। आज गुरूवार कोे डीएम व एसएसपी द्वारा टूण्डला एटा मार्ग, एफ एच मेडिकल काॅलेज बार्डर, निहाल सिंह की पुलिया तक तथा टूण्डला के प्रमुख चैराहों एवं तजापुर चैकी तक का भ्रमण कर कावंडियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कीं। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जहां से कावंडियां कावंड को लाते है, इन सभी मार्गोें का निरीक्षण कर यात्रा को सुगम बनाने के लिए स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि वह कावंडियों का पूरा ख्याल रखें। उन्होने कहा कि कावंड यात्रा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन गम्भीर है, कावंडियांे की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने व सकुशल यात्रा सम्पन्न कराने के लिए वह स्वंय और पुलिस कप्तान निरंतर भ्रमण कर रहें है। कावंड यात्रा मार्ग पर कोई भी बडे वाहन चलते पाए जाते है अथवा यातायात नियमांे का उल्लंघन करते पाए जाते है, तो कार्यवाही भी होगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होने खण्ड विकास अधिकरी को निर्देष दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह कावंड़ यात्रियों के लिए षिविर लगवाऐं एवं उसमें समुचित व्यवस्थाऐं उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें और षिविरों के आस-पास साइनेज लगाऐं जिससें की कांवड़ियों को पहुचने में कठिनाई उत्पन्न न हो। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विषु राजा, उपजिलाधिकारी टूण्डला, ई ओ टूण्डला व पुलिस क्षेत्राधिकारी टूण्डला सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।