थाना खैरगढ पुलिस टीम के द्वारा अतिरिक्त दहेज के लिये महिला की हत्या करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह सोलंकी मय हमराहीगणो द्वारा आज दिनांक 12.07.2024 को ग्राम खैय्यातान थाना खैरगढ में दहेज के लिये महिला की हत्या करने वाले दो अभियुक्त 1.(पति) रुपेन्द्र पुत्र गंगा प्रसाद निवासी खैय्यातान थाना खैरगढ फिरोजावाद, 2. (सास) श्रीमती समुद्री देवी पत्नी गंगा प्रसाद निवासी खैय्यातान थाना खैरगढ फिरोजाबाद को किया गया गिरफ्तार । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

घटना का संक्षिप्त विवरण —-
दिनांक 11.07.2024 को ग्राम खैय्यातान थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद में ससुरालजनो के द्वारा अपनी बहु माधुरी उर्फ अमृता की अतिरिक्त दहेज के लिये हत्या कर देने की सूचना प्राप्त हुई थी तथा उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मृतिका के भाई बृजमोहन पुत्र स्व0 श्री सत्यराम नि0 ग्राम रतनपुर किरकिच थाना ऐलाऊ जिला मैनपुरी के द्वारा मु0अ0स0 150/2024 धारा 85/80 भारतीय न्याय संहिता,2023 व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कराया गया ।जिसमें थाना पुलिस अभियुक्तगण की तलाश में मामूर थी जहां पर अभियुक्त 1.(पति) रुपेन्द्र पुत्र गंगा प्रसाद निवासी खैय्यातान थाना खैरगढ फिरोजाबाद , 2. (सास) श्रीमती समुद्री देवी पत्नी गंगा प्रसाद निवासी खैय्यातान थाना खैरगढ फिरोजाबाद को एस0जी0एम0 तिराहा से आज दिनांक 12.07.2024 को समय 07.20 बजे गिरफ्तार किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1.(पति) रुपेन्द्र पुत्र गंगा प्रसाद निवासी खैय्यातान थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
2.(सास) श्रीमती समुद्री देवी पत्नी गंगा प्रसाद निवासी खैय्यातान थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0स0 150/2024 धारा 85/80 भारतीय न्याय संहिता,2023 व ¾ डीपी एक्ट थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद।

गिरफ्तारी करने वाली थाना खैरगढ पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिंह सोलकी 2. उ0नि0 महीपाल सिंह 3.उ0नि0 सुधीर कुमार फिरोजाबाद
4. का0 276 मौसम शर्मा 5.म0का0 47 शिखा कटियार ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh