फ़िरोज़ाबाद शहर की दक्षिण कोतवाली का करीव ₹ 7.5करोड़ की परियोजना से कायाकल्प होगा,जिसका उद्धघाटन बीजेपी MLA ने भूमि पूजन कर किया, इस मोके DM ऒर SSP मौजूद रहे
वीओ – रविवार की दोपहर थाना दक्षिण कोतवाली की नई बिल्डिंग का बीजेपी नगर विधायक मनीष असीजा ने विधिवत रूप से भूमि पूजन किया,करीव 7.5 करोड़ रूपये की परियोजना से थाना दक्षिण कोतवाली का काया कल्प किया जायेगा,उद्घाटन के समय जिलाधिकारी ऒर ssp के साथ कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे, कार्यक्रम के दौरान बताया है,थाना दक्षिण कोतवाली जल्द बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी, ऒर सबसे हाई टेक कोतवाली होंगी
About Author
Post Views: 1,210