थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में चैंकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश अपहृता/गुमशुदा एवं वाँछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना उत्तर पर पंजीकृत मु0अ0स0 283/24 धारा 363/370/376/506 भादवि 3/4 पोक्सो एक्ट व मु0अ0सं0 429/2024 धारा 137(2)/87 बीएनएस में वांछित अभियुक्त पिन्टू उर्फ अजीत कुमार गुप्ता को झील की पुलिया थाना उत्तर फिरोजाबाद से दिनांक 06.07.2024 को गिरफ्तार किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
पिन्टू उर्फ अजीत कुमार गुप्ता पुत्र श्री बसन्तलाल गुप्ता निवासी कायमखेडा पटरा कलौनी निकट ऐशबाग स्टेशन थाना नाका हण्डोला लखनऊ ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 283/24 धारा 363/370/376/506 भादवि 3/4 पोक्सो एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 429/2024 धारा 137(2)/87 बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
दि0 06.07.2024 को झील की पुलिया थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-
1. थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अशोक कुमार चौकी प्रभारी ककरऊ कोठी थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. म0उ0नि0प्र0 नीतू थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 431 सुभाष थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद