आज दिनांक 05-07-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में ऑपरेशन जागृति अभियान फेस -02 के तहत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर जाकर महिलाओं / बालिकाओं / आमजन को ऑपरेशन जागृति -02 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है । पुलिस / यूनीसेफ की टीम द्वारा निम्नलिखित थाना क्षेत्रों के विभिन स्थानों पर जाकर ऑपरेशन जागृति अभियान फेस -02 के सम्बन्ध में मुख्य 05 बिन्दूओं के बारे में जानकारी दी जा रही है जिसका विवरण निम्नलिखित है ।
1-थाना दक्षिण- रेवती देवी इंटर कॉलेज पैमेश्वर गेट
2-थाना रसूलपुर- बालदीप इंटर कॉलेज, असरफगंज
3- थाना बसई मौ0पुर – ग्राम चंद्रवार
4-थाना टूण्डला – क्राइस्ट द किंग इंटर कॉलेज, कॉलेज
5-थाना नगला सिंघी – ग्राम पंचायत रसूलाबाद
6-थाना लाइनपार – अपर प्रा0 स्कूल कटरा पटना एंव ग्राम जाटऊ
7-थाना मटसेना – ग्राम अकलपुर दामोदर
8-थाना फरिहा – विद्या इंटर कॉलेज कस्बा फरिहा
9-थाना अरांव – आर0बी0एस0 इंटर कॉलेज, बैजुआ खास
10-थाना नगला खंगर – जे0डी0एस0 इंटर कॉलेज, परियार
11-थाना सिरसागंज – ग्राम चिरहुली
12- थाना मक्खनपुर – अमर शहीद इंटर कॉलेज, नवादा
13- थाना जसराना – ग्राम पंचायत पाढ़म
14- थाना नारखी – रामसिंह पीजी0 कॉलेज, नगला कुँवर
15- थाना शिकोहाबाद – प्राथमिक विद्यालय दखिनारा एवं संत जनू बाबा इंटर कॉलेज मैनपुरी रोड़ शिकोहाबाद
ऑपरेशन जागृति के प्रमुख उद्देशयः-
▪️ युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा के बारे में जागरुक व सचेत करना ।
▪️ पाक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरुक व सचेत करना ।
▪️ किशोरियों के साथ स्वस्थ रिलेशनशिप व जीवनशैली पर जागरुक करना ।
▪️ महिलाओं व बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरुकता पैदा करना ।
▪️ समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में जागरुक करना एवं ऐसे मामलों में कमी लाना । विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना ।
प्रशिक्षित पुलिस / प्रशासन एवं अन्य विभागों की टीम द्वारा ग्राम-ग्राम जाकर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों तथा पीडित महिलाओं/ किशोरियों की काउंसलिंग व रेफरल सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी साथ ही सोशल मीडिया एवं साइबर अपराध सम्बन्धी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की जा रही है ।