यातायात पुलिस टीम द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था को चुस्त–दुरस्त करने के लिये चलाया गया विशेष अभियान ।
साथ ही सभी ई-रिक्शा चालकों के रुट निर्धारित करते हुए ई-रिक्शा पर पेंट करवाये जा रहे है यूनिक नम्बर ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु सघन अभियान चलाकर ऑटो / ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरुक किया गया एवं उनको सख्त हिदायत दी गयी कि भविष्य में किसी भी ऑटो / ई-रिक्शा चालक द्वारा यातायात नियमों उल्लंघन किया गया तो सम्बन्धित के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।
इसी क्रम में किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल ऑटो की जानकारी करने हेतु प्रत्येक ऑटो को यातायात पुलिस टीम द्वारा चालकों का रिकार्ड मेन्टेन कर यूनिक नम्बर देकर ई-रिक्शा के चारों तरफ पेंट करवाया जा रहा है । जिससे समस्या के समय पीडित द्वारा तुरन्त ई-रिक्शा नम्बर पढ़ा जा सके तथा सभी ऑटो / ई-रिक्शा का रुट भी निर्धारित किया जा रहा है ।
यातायात नियमों का पालन न करने एवं यातायात को अवरुद्ध करने पर आज 34 ई-रिक्शा चालकों को विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी ।