आज सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक के 69वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर भारतीय स्टेट बैंक, दबरई शाखा द्वारा बैंक परिसर के बाहर एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग के सहयोग से किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्क्षता श्री हरवीर सिंह, जिला जज, फिरोजाबाद द्वारा की गई। विशेष अतिथि श्री कुमार रनविजय जी , s p rural, श्री नवनीत गिरी, ADJ 2, श्री पीयूष सिद्धार्थ,ADJ posco, श्री अखिलेश पटेल, उप प्रभागीय वन अधिकारी, सुश्री पुनीता यादव, फॉरेस्ट ऑफिसर की उपस्थित उल्लेखनीय रही।
बैंक दिवस के अवसर पर जिला जज श्री हरवीर सिंह द्वारा पर्यावरण को संतुलित करने हेतु सभी लोगो से प्रति वर्ष 1वृक्ष लगाने के लिए आह्वान किया। श्री कुमार रनविजय जी, s p rural ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए संदेश देते हुए कहा कि लोग वृक्ष लगाकर उस वृक्ष का नाम अपने माता पिता के नाम पर रखे और उस वृक्ष की अपने माता पिता की तरह सेवा करे और उसे बड़ा करे, जिससे वो हरा भरा होकर पर्याणरण को सुंदर बना सके।
अंत में, श्री राजीव कुमार शर्मा, शाखा प्रबंधक , भारतीय स्टेट बैंक, दबरई द्वारा आज बैंक के 69वे स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण के प्रति भारतीय स्टेट बैंक की प्रतिबद्धता बताई। इस अवसर पर शाखा के क्षेत्राधिकारी श्री आजाद जग्गी, लेखपाल अनिल कुमार, सहायक श्री राम अवतार, श्री राकेश ओझा, श्री विष्णु कुमार, श्री हेमंत सिंह उपस्थित रहे।