थाना एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा बालश्रम उन्मूलन रोकथाम एवं नशा मुक्त भारत अभियान चलाया गया ।
👉 साथ ही ऑपरेशन जागृति के मुख्य बिन्दुओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
शासन के आदेश के अनुपालन में बालश्रम उन्मूलन की रोकथाम हेतु 01 जून से 30 जून तक चलाये जा रहे विशेष बालश्रम उन्मूलन रोकथाम अभियान एवं 24 जून से 13 जुलाई तक चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति फेस-02 के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी एएचटीयू के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा जनपद फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर, थाना रसूलपुर, थाना लाइनपार, थाना दक्षिण क्षेत्रान्तर्गत बस स्टैंड, होटल, ढाबों, वर्कशॉप, फैक्ट्री, किराना स्टोर, दुकानों, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग आदि प्रतिष्ठानों पर बाल श्रम उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम एवं नशा मुक्त भारत अभियान चलाया गया । अभियान के अंतर्गत एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा दुकानदारों/होटल ढाबा/ फैक्टरी आदि के मालिकों को हिदायत दी गयी कि कोई बाल श्रमिक को कार्य पर न लगाये पकडे जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी एवं नाबालिक बालकों से मजदूरी कार्य न कराने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बाल श्रम से संबंधित पंपलेट चस्पा किए गए । जागरुकता कार्यक्रम में आम जन मानस को 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी कार्य न कराने, नशीले पदार्थो से होने वाली हानियों एवमं नशा मुक्त भारत बनाने हेतु जागरूक किया गया । साथ ही ऑपरेशन जागृति अभियान फेस -02 के तहत विभिन्न स्थानों पर जाकर महिलाओं / बालिकाओं / आमजन को ऑपरेशन जागृति -02 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया । आम जन मानस को इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्प लाइन नंम्बरों 108,112,1090,1098,1076,181 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ।