जनपद के सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष- 2024-25 हेतु 30 नाॅन एन0एच0एम0 जनपदों हेतु औद्यानिक विकास की परियोजना में भौतिक व वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हो गये हैं जिसमें नवीन उद्यान रोपण कार्यक्रम में अमरूद 10 है0 (अनुदान रू0- 11502 प्रति है0), नीबू वर्गीय कार्यक्रम में किन्नों 8 है0 (अनुदान रू0- 13620 प्रति है0), पुष्प क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम हेतु गैंदा लघु/सीमान्त कृषकों हेतु 15 है0 (अनुदान रू0- 16000 प्रति है0) अधिकतम 2 है0 प्रति लाभार्थी) तथा शाकभाजी क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम में शिमला मिर्च 60 है0, टमाटर 40 है0, पातगोभी 30 है0, फूलगोभी 40 है0 तथा लतावर्गीय सब्जियाॅ 80 है0 के लक्ष्य प्राप्त हुये हैं, जिस पर अनुदान रू0- 20000 प्रति है0 देय है, जो अधिकतम 0.4 है0 प्रति लाभार्थी देय होगा। मसाला कार्यक्रम में मसाला मिर्च 60 है0, प्याज (रबी मौसम) 250 है0, लहसुन 50 है0 के लक्ष्य प्राप्त हुये हैं, जिस पर अनुदान रू0- 12000 प्रति है0 देय है। सभी कार्यक्रमों में अनुदान काइण्ड डी0बी0टी0 के माध्यम से निवेश के रूप में दिया जायेगा।
इसी प्रकार अनुसूचित जाति के कृषकों हेतु औद्यानिक विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कद्दूवर्गीय सब्जी खरीफ हेतु 3 है0 व जायद हेतु 5 है0, टमाटर खरीफ हेतु 3 है0 व रबी हेतु 3 है0, शिमला मिर्च रबी हेतु 1 है0 के लक्ष्य प्राप्त हुये हैं, जिसमें प्रत्येक कार्यक्रम हेतु अनुमन्य अनुदान धनराशि रू0- 37500 प्रति है0 देय है। मसाला मिर्च खरीफ हेतु 4 है0 तथा रबी हेतु 4 है0 एवं प्याज खरीफ हेतु 2 है0 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिस पर अनुदान रू0- 27000 प्रति है0 देय है। फूलों की खेती में गुलाब देशी 1 है0 जिस पर अनुदान रू0- 90000 प्रति है0, गैंदा की खेती 1 है0 जिस पर अनुदान रू0- 36000 प्रति है0 देय है। साथ ही एकीकृत नाशी जीव प्रबन्धन (आई0पी0एम0) के 5 है0 के लक्ष्य प्राप्त हुये हैं, जिस पर रू0- 3600 प्रति अनुदान देय है। इस योजना में भी उपरोक्त कार्यक्रमों का क्रियान्वयन काइण्ड डी0बी0टी0 के माध्यम से किया जायेगा। मौन पालन हेतु 5 यूनिट के लक्ष्य प्राप्त हुये हैं, जिसमें प्रति यूनिट रू0- 18000 अनुदान देय है।
उक्त योजनाओं में पंजीकृत लाभार्थियों का चयन श्प्रथम आवक-प्रथम पावकश् के सिद्धान्त पर किया जायेगा।
अधिक जानकारी के लिये किसान भाई किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय के कक्ष सं0- 218-221, द्वितीय तल, विकास भवन, सिविल लाईन, फिरोजाबाद में अथवा मो0नं0- 8439898689 (श्री ब्रजेश कुमार, योजना प्रभारी) पर सम्पर्क करें।