जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील जसराना मंें आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, प्राप्त 126 शिकायतों में से 12 का कराया मौके पर ही निस्तारण।’
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील जसराना में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी एवं सभी जिलास्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित रहकर जनता की समस्यायों को एक-एक कर सुना व उनका निस्तारण कराया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 126 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 12 शिकायतों का निस्तारण कराया और शेष बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियोें को निर्देश दिए कि किसी भी आवेदक को दोबारा एक ही प्रकरण के लिए न आना पडे। उन्होने स्पष्ट रूप से कहा है कि इसका कडाई से पालन करते हुए जनता की समस्याओें को प्राथमिकता पर निस्तारण करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि पर अवैध कब्जा व भूमि विवाद की अधिकतर शिकायतें प्राप्त होने पर उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को संयुक्त टीमें बनाकर विपक्षी की उपस्थिति में स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापरक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान अधिकतर षिकायतें चकरोड़, अवैध कब्जें, बिजली, पैमाइष, सड़क, राषन व आवास से सम्बन्धित आईं, उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को कडे़़ निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों को तत्परता से गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मा0 मुख्यमंत्री जी के सन्दर्भ एवं आईजीआरएस और सम्पूर्ण समाधान दिवस की समस्याऐं तत्परता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, परियोजना निदेषक प्रदीप पाण्डेय, उपजिलाधिकारी जसराना, परियोजना पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।