10वे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य स्तर पर मनाने के लिये प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी हैै।
जिलाधिकारी महोदय श्री रमेश रंजन जी व मुख्य विकास अधिकारीए दीक्षा जैैन ने बैठक कर सभी अधिकारियो को बताया कि 15 जून 2024 से 21 जून 2024 तक योग सप्ताह मनाया जायेगा। योग सप्ताह का शुभारम्भं उ0प्र0 शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाॅल केेे अनुसार आयोेजन किया जायेगा। जिसकी थीम श्योग स्वयं एवं समाज के लिएश् हैै। योग सप्ताह का शुभारम्भं 15 जून 2024 को अटल पार्क फिरोजाबाद में प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक से आयोजित किया जायेगा। जो जनपद में विभिन्न स्थानो पर प्रतिदिन 21 जून 2024 तक विभिन्न प्रतियोगिताए योगाभ्यास के माध्यम से मनाया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार सभी सरकारी आॅफिसए स्कूलए अस्पतालए तहसीलए ब्लाॅकए ग्राम पंचायतए मंदिर प्रागंणए सरोवर परिसरए मुख्य पार्कए आदि पर योगा कराया जाये व योगा का अधिक से अधिक प्रचारण्प्रसार किया जाये। जिसमे अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता होनी चाहिए। क्षे़़़़त्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 शरद वर्मा ने बताया कि योग स्वयं एवं समाज क लिए आवश्यक है योग के माध्यम से कई मानसिक विकारों को भी जड़ से खत्म किया जा सकता है योग अभ्यास से शारीरिक सक्रियता बढ़ती है जिसे किसी भी उम्र के लोग कर सकते है साथ यह भी बताया कि यह नियम आसन प्रणायाम प्रत्याहार धारण ध्यान आदि योग केे नियम है जिसमे मस्तिष्क शांत होने के साथ तनाव कम होता है साथ ही ब्लड प्रेशर मोटापा और कोलेस्ट्राॅल में कमी आने के साथ मांसपेशियां मजबूत होती है योग से नर्वस सिस्टम में सुधार होता है शरीर के रोगों से लड़ने की ताकत में इजाफा होता है आधुनिक जीवन शैली में महिलाओं के लिए योग आवश्यक हैै उन्होन निर्देेश दिए की सभी विभाग स्थल चित्रित कर सूची उपलब्ध कारण उन्होने कहा कि पूरे जिले एवं गांवण्गांव हर घर तक योेग पंहुचना चाहिए व आयुष कवच ऐप का अधिक से अधिक उपयोग कर योगाभ्यास की फोटो अपलोड करे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारीए जिला विद्यायालय निरीक्षकए मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारीए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारीए जिला होमोपैथी चिकित्साधिकारीए सी0ओ0 सिटीए जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।