थाना उत्तर टीम द्वारा बिजली के तार चोरी करने वाले 01 अभियुक्त को चोरी किये गये 01 कुण्टल 38 कि0ग्रा0 तारो के बंडल सहित किया गया गिरफ्तार ।
👉 साथ ही 02 बाल अपचारियों को पुलिस संरक्षण में लिया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर बन्द पड़ी बिजली की मैन लाइन के 01 क्विटल 38 किग्रा0 बिजली के तारों के बण्डल सहित अभियुक्त विष्णु धीमर को मरघटी बाईपास बम्बा रोड थाना उत्तर से गिरफ्तार किया गया है । साथ ही 02 बाल अपचारियों को पुलिस संरक्षण में लिया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 352/2024 धारा 411/414 भादवि पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. विष्णु धीमर पुत्र देवी प्रसाद निवासी बमरोई थाना अकराबाद जिला अलीगढ हाल किराये का मकान सुदामा नगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद ।
साथ ही 02 बाल अपचारियों को पुलिस संरक्षण में लिया गया है ।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 क्विटंल 38 किली ग्राम बिजली की मैन लाइन के तार ।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 352/2024 धारा 411/414 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर थाना फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 राकेश कुमार गिरि थाना उत्तर थाना फिरोजाबाद ।
3.हे0का0 402 राजीव कुमार थाना उत्तर थाना फिरोजाबाद ।
4. का0 895 चतुर्भुज बघेल थाना उत्तर थाना फिरोजाबाद ।
5.का0 348 अमित कुमार थाना उत्तर थाना फिरोजाबाद ।