जिला प्रषासन की कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल 8 बजे से होगी मतगणना, पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी की कम्पनियां सहित भारी संख्या में तैनात रहेगा पुलिस बल।

डीएम एसएसपी ने प्रत्याषियों व उनके प्रतिनिधियों के साथ फिर से बैठक कर शंाति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की की अपील।

किसी ने भी कानून व्यवस्था बिगाडने की कोषिष की तो गुण्डा एक्ट, गैंगस्टार लगाकर भेजा जाएगा जैल।

मण्डी समिति शिकोहाबाद में पुलिस व जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल 4 जून को प्रातः 8 बजे से जनपद की सभी पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रांे की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना प्रारम्भ होगी। मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आज सोमवार को पुलिस लाइन प्रांगढ में सभी पुलिस व प्रषासनिक अधिकारियों को ब्रीफिं्रग की गयी। ब्रीफ्रिं्रग के दौरान जिलाधिकारी रमेष रंजन ने 2022 के विधानसभा चुनाव में हुए उपद्रव की घटना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस व प्रषासनिक अधिकारियों को पूरी तरह मुष्तैद करते हुए कानून व्यवस्था बिगाडने वालों से कडाई से निपटने के निर्देष दिए।
मतगणना विधानसभा वार मतगणना चक्रों के अनुसार होगी, जिसमें विधानसभा जसराना में गणना चक्रों की संख्या 32 रहेगी, इसी प्रकार से टूण्डला में 31, फिरोजाबाद में 30, षिकोहाबाद में 28 व सिरसागंज में 27 चक्रों की संख्या रहेगी। एक चक्र की गणना में लगभग 10 मिनट का समय लगेगा इस प्रकार से एक घटें में 6 चक्र की गणना पूरी होने की सम्भावना होगी। मतगणना में अलग से माइक्रो आॅब्जर्वरस भी तैनात रहेंगे जो प्रेक्षक महोदय के निर्देषन में कार्य करेंगे। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना माइक्रो आॅब्जर्वर नियुक्त किया गया है, इसका मुख्य कार्य अपनी मेज पर निष्पक्ष मतगणना की देख रेख करना होगा। मतगणना माइक्रो आॅब्जर्वर प्रत्येक चक्र में अलग-अलग प्रपत्र पर रिपोर्ट तैयार कर प्रेक्षक महोदय को उपलब्ध कराएगें और मतगणना के अंत वह प्रेक्षक महोदय की आज्ञा के अनुसार ही मतगणना स्थल से प्रस्थान करेंगे।
ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित नेे सभी पुलिस फोेर्स को निर्देष दिए कि किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाडने नही दी जाएगी और कानून व्यवस्था खराब करने वालों से कडाई से निपटा जाएगा इसके लिए लाठी चलानी पडे तो चलाई जाएगी। एसपी ग्रामीण व एसपी सिटी ने पूरी वेरिकेटिंग से लेकर त्रिस्तृतीय सुरक्षा व्यवस्था के बारें मंे विस्तार से बताया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विषु राजा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh