फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र के गांव गुलाब नगर डेरा बंजारा में एक किशोर की तालाव में डूब कर हुई मौत,किशोर तालाव के पास खेल रहा था,मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल
गांव गुलाब नगर डेरा बंजारा इलाके दर्दनाक हादसा हुआ है, युआ हूँ 12 वर्षीय आजाद नामक किशोर की तालाव में डूबकर मौत हो गयीं, घटना की सूचना पर पुलिस भी मोके पर पहुंच गयीं, परिजनों की मानें किशोर अपने दोस्तों के साथ तालाव के पास खेल रहा था, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयीं है
About Author
Post Views: 272