बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन रोकथाम अभियान जनपद फिरोजाबाद ।
शासन द्वारा दिनाँक 01 जून 2024 से दिनाँक 30 जून 2024 तक चलाये जा रहे विशेष “बालश्रम उन्मूलन रोकथाम अभियान” के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / नोडल अधिकारी AHTU के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना एएचटीयू पुलिस, श्रीमती अपर्णा कुलश्रेष्ठ डीपीओ0 कार्यालय फिरोजाबाद, श्रीमती रेखा देवी चाइल्ड फंड इंडिया (NGO) जनपद फिरोजाबाद एवं महिला बाल संरक्षण अधिकारी थाना शिकोहाबाद की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनाँक 01-06-2024 को श्री बालाजी ईंट भट्टा शिकोहाबाद पर बालश्रम / बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन की रोकथाम हेतु बाल भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम उन्मूलन, मानव तस्करी, नशामुक्ति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्त टीम द्वारा गोष्ठी में मौजूद छोटे बच्चों एवं महिलाओं / पुरुषों को इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन के टोल फ्री नंबर 108, 112, 1090, 1098, 1076 181 आदि के सम्बन्ध में अवगत कराया गया ।