सनग्लास फैक्ट्री में भट्टी लीक होने से लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची
फिरोजाबाद के मक्खननपुर स्थित सनग्लास फैक्ट्री में भट्टी लीक होने के कारण आग लग गई सूचना पर फायर स्टेशन फिरोजाबाद शिकोहबाद से एक-एक फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुँची भट्टी लीक होने के कारण भट्ठी से कांच निकल गया था काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका तरफ और घटनास्थल सदर विधायक मनीष असीजा व स्थानीय पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रहा फैक्ट्री मालिक व सदर विधायक मनीष असीजा द्वारा ने अग्निशमन कार्य की प्रशंसा की अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडे ने बताया आज सनग्लास फैक्ट्री की भट्टी लीक होने की सूचना पर शिकोहाबाद और फिरोजाबाद की दो टीमें फैक्ट्री पहुंची तो देखा फैक्ट्री भट्टी में आग लगी हुई है टीम आग बुझाने में जुट गई, फैक्ट्री में पानी की व्यवस्था है सदर विधायक भी मौके पर है जल्द ही आग पर काबू कर लिया जाएगा