फ़िरोज़ाबाद के मेडिकल कॉलेज के सौ सैया अस्पताल परिसर में डायल 102 एम्बुलेंश द्वारा जागरूक केम्प लगाया गया, इस दौरान प्रसूता महिलाओ को डायल 102 एम्बुलेंस सुविधा को लेकर जन जागरूक किया गया
वीओ -स्वास्थ विभाग की डायल 102 एम्बुलेंश सेवा बिलकुल फ्री है इस सरकारी योजना को लेकर डायल 102 एम्बुलेंश द्वारा जन जागरूक अभियान के तहत केम्प लगाया गया, इस केम्प के माध्यम से प्रसूता महिलाओ के स्वास्थ सेवाओं के आने से लेकर जाने तक की सेवाएं निशुल्क है, इसको लेकर जागरूक किया गया,और आने जाने वाली प्रसुताओं को 102 एंबुलेंस उपलब्ध कराई प्रोग्राम मैनेजर अजय यादव ने बताया जो लोग एंबुलेंस से नहीं आते हैं ऑटो रिक्शा से आ रहे हैं उन लोगों को हम समझ रहे हैं ताकि वह 102 एंबुलेंस का इस्तेमाल करें जिससे गर्भवती महिलाएं जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ रहें एंबुलेंस में कोई असुविधा होती है जैसे प्रसव पीड़ा होती है तू इस स्थिति में एंबुलेंस पर टेक्नीशियन भी रहते हैं इस स्थिति को हैंडल करने के लिए तैयार रहते हैं तुरंत अस्पताल लाने वाले जाने में आसानी रहती है सभी लोग लोगों से आग्रह करूंगा 102 एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं के लिए लाने व लेजाने के लिए निशुल्क है इसका लोग इस्तेमाल करें।