बकरा खरीद कर आ रहे ।बकरो से भरे ऑटो को केंटर ने मारी टक्कर एक कि मौत तीन घायल
फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नेशनल हाइवे नौशहरा के पास जसबंत नगर इटावा से बकरे खरीद कर ऑटो से आ रहे ऑटो सवारों को केंटर ने पीछे से टक्कर मार दी ऑटो पलट गयाऑटो सवार चार घायल हो गए सूचना पर पहुंची थानां शिकोहाबाद पुलिस घायलों को लेकर शिकोहाबाद जिला सयुक्त चिकित्सालय लायी जहाँ एक घायल को मृत घोषित कर दिया तीन का उपचार चल रहा है मृतक भूरी सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी कोंडरा थाना अवागढ़ एटा के शव को थाना शिकोहाबाद पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है।घायल शमद फरहान अजान का उपचार चल रहा है।
About Author
Post Views: 239