थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा वृद्ध गौवंशो की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में नामित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

वादी डा. सत्येन्द्र कुमार( उप मुख्य चिकित्साधिकारी वेटेनरी हॉस्पीटल टूण्डला) द्वारा श्री प्रभात रंजन (खण्ड विकास अधिकारी टूण्डला) के साथ दिनांक 27-05-2024 को थाना टूण्डला पर तहरीर दी गयी कि मदावली स्थित गौशाला में वृद्ध गायों के चारा, दाना, भूसा एवं पानी की अव्यवस्थाओं के कारण 05 वृद्ध गोवंशो की मृत्यु हो गयी है जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0-347/2024 धारा 429 भादवि बनाम पंकज शर्मा पंजीकृत किया गया था ।
आज दिनाँक 28-05-2024 को मु0अ0सं0 347/24 धारा 429 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त पंकज शर्मा पुत्र स्व0 कमलेश चन्द्र शर्मा निवासी 21-सरस्वती कॉलोनी केनरा बैंक के पीछे स्टेशन रोड टूण्डला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0 न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- पंकज शर्मा पुत्र स्व0 कमलेश चन्द्र शर्मा निवासी 21-सरस्वती कॉलोनी केनरा बैंक के पीछे स्टेशन रोड टूण्डला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 347/24 धारा 429 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh