थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा 306 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त राजीव कुमार उर्फ सन्जू को किया गिरफ्तार ।
दिनाँक-21/05/2024 को थाना लाइनपार पर वादी श्री मोहित कुमार पुत्र स्व0 रज्जन बाबू निवासी गढिया ढिलावन थाना मऊ दरबाजा जिला फरूर्खाबाद की बहन साधना पत्नी राजीव कुमार उर्फ सन्जू उपरोक्त से अभियुक्त राजीव कुमार उर्फ सन्जू उपरोक्त द्वारा दहेज को लेकर प्रताडित करना जिससे तंग आकर दिनाँक-15/05/2024 को वादी की बहन साधना द्वारा अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लेना व दौराने इलाज मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0-150/2024 धारा 306 आईपीसी बनाम राजीव कुमार उर्फ सन्जू पंजीकृत हुआ था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अभियोग से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर रेलेव कालौनी थाना लाइनपार क्षेत्र से आज दिनांक 23-05-2024 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
01-राजीव कुमार उर्फ सन्जू पुत्र अनार सिंह निवासी आजादनगर गली नम्वर 05 थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
सम्बन्धित अभियोगः-
01-मु0अ0स0-150/2024 धारा 306 भादवि थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलीस टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री ऋषि कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-उ0नि0यूटी श्री कृष्णा थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।