फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला मथुरा नगर इलाके में चूड़ी जुड़ाई करते समय लेम्प की डिब्बी फटने से लगी आग, आग की चपेट में आने से देबर भाभी गंभीर रूप से झूलसे, इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
मथुरा नगर इलाके में उस बक्त चीख पुकार मच गयी, ज़ब चूड़ी जुड़ाई करते बक्त लेम्प की डिब्बी फटने से आग लग गयी, आग की चपेट में आने से रामबीर ऒर उसकी भाभी तारा देवी गंभीर रूप से झुलस गयी, स्थानीय लोगों ने आग बुझाकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, बताया जाता है देवर भाभी चूड़ी जुड़ाई का कार्य कर रहे थे, इसी दौरान लेम्प की डिब्बी फटने से हादसा हो गया
About Author
Post Views: 236