*प्रेस नोट थाना बसईमौ0पुर दिनांक 21-05-2024 जनपद फिरोजाबाद ।*
*थाना बसईमौ0पुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 31/24 धारा 307,120बी भादवि से सम्बन्धित एक बाल अपचारी को पकड़ा ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वाँछित / वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में आज दिनांक 21-05-2024 को थाना बसईमौ0पुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 31/24 धारा 307,120बी भादवि से सम्बन्धित बालअपचारी को शंकरपुर घाट से पकड़ कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 31/2024 धारा 307/120बी भादवि थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद।
मु0अ0सं0 64/2024 धारा 504/506 भादवि थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1. पारूल मिश्रा – थानाध्यक्ष थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद
2. कां0 287 अनुज कुमार – थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद।
3. म0कां0 1314 प्रियंका – थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद।