प्रेस नोट थाना उत्तर दिनांक 20-05-2024 जनपद फिरोजाबाद ।

थाना उत्तर पुलिस एवं सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा शनीदेव मंदिर के पास खेतों में मिले शव की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए मृतक की पत्नी सहित कुल 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।

 मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी व उसके साथियों संग मिलकर करायी थी पति जोनी की हत्या ।
 अवैध सम्बन्धों के चलते प्रेमी ने अपने साथियों संग मिलकर कर दी जोनी की हत्या ।

दिनांक 18-05-2024 को शनीदेव मंदिर के पास खेतों में एक शव मिला था । सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया एवं मिल शव की पहचान जोनी पुत्र सत्यप्रकाश निवासी सरजीवन नगर पेटर्ल पम्प के पीछे वाली गली थाना रामगढ के रूप में की गयी । मृतक की गुमशुदगी आवेदिका एवं मृतक की पत्नी श्रीमती ज्ञानदेवी द्वारा थाना उत्तर पर दिनांक 18-05-2024 को दर्ज करायी गयी थी । जोनी की हुई हत्या के मामले में वादी भाई की तहरीर के आधार पर दिनांक 19-05-2024 को मु0अ0सं0 312/24 धारा 302 भादवि थाना उत्तर पर पंजीकृत कराया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा घटना के खुलासे हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में सर्विलांस सहित 03 पुलिस टीमों का गठन थाना उत्तर पर किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन, गहनता से पूछताछ के आधार पर दिनांक 20-05-2024 को हत्या में शामिल मृतक की पत्नी सहित 04 अभियुक्तों 1-जय सिंह यादव पुत्र लाखन सिंह निवासी जारखी थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद उम्र 26 वर्ष 2. योगेश पुत्र दयाशंकर निवासी मदावली थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र – 26 वर्ष 3. प्राऩ्शु पुत्र राकेश निवासी मदावली थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष 4.ज्ञानवती पत्नी जोनी निवासी सरजीवन नगर पैट्रोल पम्प के पीछे थाना रामगढ़ फिरोजाबाद को नगला बैंदी पुलिया आश्रम के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ एवं घटना का सम्पूर्ण विवरणः
आज दिनांक 20.05.2023 को थाना उत्तर पुलिस टीम मु0अ0सं0 312/2024 धारा 302/201/120बी भादवि के घटना के सफल अनावरण हेतु जय सिंह यादव की सुरागरसी पतारसी करते हुये गांव जारखी थाना पचोखरा फिरोजाबाद आए परन्तु जय सिंह यादव घर पर नहीं मिला । जरिये मुखविर खास सूचना मिली कि जय सिंह यादव एक मो0सा0 बिना नं0 हीरो स्पेन्डर से अपने दो दोस्त प्रांशु और योगेश के साथ चन्द्रवार गेट व मक्खनपुर की तरफ दिनांक 16.05.2024 को घूमता हुआ देखा गया था। उसके साथ जोनी भी था। लेकिन उसी रात से जय सिंह घर पर नहीं आया था । मुखविर खास द्वारा सूचना मिली कि कुछ देर पहले जय सिंह यादव अपने दो दोस्तो के साथ एक का नाम प्रांशु तथा दूसरे का नाम योगेश है, नगला बैंदी आश्रम के पास बैठा हुआ है। और किसी का इंतजार कर रहा है। हम पुलिस वाले गाड़ी से उतर कर तीनों व्यक्तियों की तरफ बढें तो तीनों व्यक्ति हम पुलिस वालो को अपनी तरफ बढते हुये देखा तो वैसे ही तीनों व्यक्ति आश्रम में अन्दर की तरफ भागे जिन्हे हमराहीयान पुलिस बल की मदद से सड़क से करीब 10 कदम की दूरी पर आश्रम में तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया । नाम पता पूछते हुए जामातलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम जय सिंह यादव पुत्र लाखन सिंह निवासी गावं जारखी थाना पचोखरा फिरोजाबाद उम्र 24 वर्ष बताया तथा दूसरे प्रांशु पुत्र राकेश निवासी भदावली थाना टूण्डला फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष बताया जिसकी जामातलाशी से पहने पैंट की जेब से सैमसंग ए-14 मिला, जिसका मो0नं0 7037925081 है। तीसरे ने अपना नाम योगेश कुमार पुत्र दयाशंकर निवासी भदावली थाना टूण्डला फिरोजाबाद उम्र 26 वर्ष बताया की पहने पेन्ट की जेब से सैमसंग गैलेक्सी ए-13 मिला है, जिसका मो0नं0 9536068130 है । जय सिंह यादव ने बताया कि साहब अब तो आपने हमको पकड़ ही लिया है । मैं आपको सारी सच्चाई बता रहा हू। मैं शादी समारोह , जन्मदिन पार्टी अथवा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीजे लगाता हूँ । मैं डीजे किराये पर ले लेता हूं । मैनें करीब तीन साल पहले बैंकुन्टी मैरिज होम तहसील टूण्डला शादी समारोह में अपना डीजे लगाया था । वहीं पर ज्ञानवती पत्नी जोनी वेलकम में फूल वर्षा कर रही थी और मेरी मुलाकात पहली बार हुई थी। फिर मैनें और ज्ञानवती ने एक दूसरे का मो0नं0 ले लिया और हमारी बातचीत शूरू हो गयी। और बात होते होते हमारे शारीरिक सम्बन्ध बन गये। और अलग-अलग होटलो में मैं और ज्ञानवती मिलतें थे। फिर ज्ञानवती ने कहा कि तुम मेरे घऱ पर आया करों। और उसके बाद जोनी से मेरी दोस्ती करा दी। करीब एक साल पहले मैं जोनी की बहिन की शादी में हल्दी प्रोग्राम के समय आया था और मैं जोनी और ज्ञानवती को उनके कहने पर रूपये और सामान खर्च करने के लिये दे देता था। हम दोनों मैं इतना प्यार हो गया कि अलग होना नही चाहते थे। तब मुझसे कई बार ज्ञानवती ने कहा कि किसी भी तरह मेरे पति को रास्ते से हटा दो । तभी हम लोग आजाद रूप से रह सकेगें। अभी मेरी शादी नही हुई है। जोनी शराब का आदी है। जब मैनें कई बार ज्ञानवती के कहने पर जोनी की शराब में कुछ मिला दूँ कि जोनी की मृत्यु हो जायेगी। लेकिन ये काम नही कर सका। फिर मुझसे ज्ञानवती ने कहा कि मैं कब तक जोनी के मरने का इंतजार करती रहू। जो करना है जल्दी करों। फिर मैनें दिनांक 14.05.2024 को जोनी के कहने पर अपने खाते से जोनी के बताये खाते में रूपये भी डाले थे। जोनी मुझ पर काफी विश्वास करने लगा था। लेकिन यह बात धीरे-धीरे उसके आसपास व उसके घर वाले जान गये थे। जो मेरा घऱ आने से विरोध करते थे। लेकिन ज्ञानवती डर के कारण कोई मुझसे कुछ कह नही पाता था। मैनें अपने व ज्ञानवती के प्लान के मुताबिक दिनांक 16.05.2024 को अपने दोस्त प्रिंयाशू पुत्र राकेश निवासी भदावली थाना टूण्डला फिरोजाबाद व योगेश कुमार पुत्र दयाशंकर निवासी भदावली थाना टूण्डला फिरोजाबाद को ककरऊ कोठी चौराहे पर बुलाया और पूरा प्लान बता दिया। फिर ये दोनों भी मेरे साथ हत्या में शामिल हो गये। मो0सा0 योगेश लेकर आया था। पहले मैनें करीब शाम को 05.30 बजे जोनी के मो0नं0 8630002014 पर फोन करके बात की और ककरऊ कोठी पर बुलाया फिर मैनें ज्ञानवती के मो0नं0 7017125319 पर फोन पर बात की उसके बाद फिर दुबारा जोनी के फोन पर बात की, फिर करीब शाम को 06.00 बजे ककरऊ चौराहे पर आ गया। फिर उसे हमने मो0सा0 पर बिठा लिया। मो0सा0 मैं चला रहा था। मेरे पीछे जोनी बैठा था, जोनी के पीछे योगेश तथा योगेश के पीछे प्रांशु बैठ गया। और हमने जोनी से कहा कि चलो चन्द्रवार गेट पर सोफी वाले घाट में नहायेगें। यह कहकर सेन्ट्रल चौराहा रेलवे रोड होते हुये सोफी घाट पर पहुंचे वहां पर जोनी व योगेश को हमने शराब पिलाई । योगेश को शराब कम पी और जोनी ने शराब ज्यादा पी थी। और वह नशे में हो गया था। और फिर हम लोग अपने प्लान के मुताबिक मख्खनपुर आये फिर मख्खनपुर से हाइवे वाईपास पर चढ़ गये रास्ते में ही जोनी नशे में बेशुद हो गया था। फिर करीब रात में 11.00 बजे जलेसर कट से हाईवे से उतर कर शनि मंदिर से पास खाली प्लाट में पहुंचे जंहा पर मैनें प्रांशु ने तथा योगेश ने जोनी का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी जब वह खत्म हो गया तब वहीं पर पड़े धान के प्योर से उसके शव को छिपा दिया था उसके बाद वहां से मैनें सारी बात ज्ञानवती को बताकर टूण्डला टोलटैक्स के पास जाकर रात में तीनों ने खाना खाया था । फिर अपने अपने घर चले गये थे। उसके बाद फिर दिनांक 17.05.2024 को सुबह के करीब 05.00 बजे बात की थी। और कहा कि तुम घऱ मत आना उनको ढूढनें का नाटक घऱ वालो के साथ कर रही हूं। जमातलाशी से एक अदद मोबाइल रेडमी कम्पनी का सिलेटी कलर का, जिसका मो0नं0 8868912174 है। पहने लोअर की दाहिनी जेब से मिला मोबाइल को दिखाते हुये जय सिंह ने बताया कि मेरी व ज्ञानवती की दोस्ती के काफी फोटो पड़े हुये है। जो मैनें उसके व अपने साथ सम्बन्ध बनाते समय होटल में बनाये है तथा जब मुझसे ज्ञानवती विडियों कॉल करती थी। तो मैनें उसके अश्लील फोटो की स्क्रीनशॉट ले रखी है। अपने मोबाईल का पासवर्ड खोलते हुये फोटो दिखाये। मोबाइल को कब्जा पुलिस में लिया गया। थाने पर पहुंच कर मोबाइल में पड़े हुये फोटो को थाने के ऑपरेटर विवेक कुमार से निकलवाकर पेनड्राइव में डाले जायेगें। पकड़े गये प्रिंयाशू ने बताया कि जय सिंह और योगेश मेरा दोस्त है। दिनांक 16.05.2024 को जय सिंह ने मुझे और योगेश को बताया कि मेरी दोस्ती ज्ञानवती से है। ज्ञानवती जोनी की पत्नी है। मैं ज्ञानवती से होटलो में मिलता हूँ। लेकिन मेरे मिलनें से उसका पति जोनी बांधा बन रहा है। तुम मेरे पास ककरऊ चोराहे पर आ जाओ। जोनी मेरे प्यार में वांधा बन रहा है। हम लोग मिलकर उसकी हत्या कर देगें। योगेश अपनी मो0सा0 जो उसके भाई की शादी में मिली है, से बैठाकर ककरऊ चौराहे पर करीब शाम 05.30 बजे आ गये थे। करीब शाम पौने 6 बजे, जय सिंह के फोन करने के बाद जोनी चौराहे पर आ गया था। फिर मो0सा0 जय सिंह चला रहा था उसके पीछे जोनी उसके पीछे योगेश सबसे पीछे मैं बैठा था। और जोनी से कहा कि सोफी घाट पर नहायेगें। वाकी जो बाते जोनी की हत्या के सम्बन्ध में जयसिंह ने आपको बताई है वह सही है। मैनें योगेश ने और जय सिंह ने मिलकर गला दबाकर जोनी की हत्या ज्ञानवती के कहने पर की थी और लाश को बाद में धान के प्योर में छिपा दिया था। पकड़े गये जय सिंह और प्रांशु की बातो का समर्थन करते हुये बताया कि दिनांक 16.05.2024 की रात में जोनी की हत्या हम तीनों ने मिलकर गला दबा कर की थी तथा बरामद मो0सा0 के बारे में बताया कि यह मो0सा0 मेरे भाई महेश की शादी में मिली थी गाड़ी का नं0 अभी नही आया है। इसी गाड़ी से बिठाकर जोनी को ले जाकर हत्या की थी। मेरे पास मो0सा0 के कागज नही है। आज हम तीनों लोग छिपते छिपाते यंहा पर इकठ्ठे हुये थे। क्योंकि हम तीनों को यह मालूम प़ड गया था कि हमको पुलिस पकड़ने घूम रही है। जय सिंह ने बताया था कि मेरे घर पुलिस गयी भी थी। पकड़े जाने के भय से अपने आप को बचाते फिर रहे थे तथा जानकारी कर रहे थे कि जोनी की हत्या में क्या कार्यवाही हो रही है। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों को बताया कि आपके द्वारा एकराय होकर जोनी पुत्र सत्यप्रकाश निवासी सरजीवन नगर पेट्रोल पम्प के पीछे थाना रामगढ फिरोजाबाद की हत्या कर साक्ष्य को मिटाने के उदेश्य से सब कुछ छिपाया जो धारा 302/201 भादवि का दण्डनीय अपराध है। अतः आपको इसी समय इसी स्थान से मु0अ0स0 312/2024 धारा 302/201 भादवि में थाना उत्तर फिरोजाबाद के अभियोग में गिरफ्तारी किया जाता है। बताते हुये मा0 सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के आदेशो-निर्देशों का पालन करते हुये समय 07.30 बजे गिरफ्तार किया । बरामद मोबाइलों को तथा घटना में प्रयुक्त मोसा0 हीरो स्पेन्डर नीला कलर बिना नं0 प्लेट जिसका चैसिंस नं-0 MBLHAW23XP5M05547 इंजन नं0 HA11E8P5M59436 को कब्जा पुलिस में लिया गया। एफआईआर में नामित ज्ञानवती को घटना में षणयंत्र करने के साक्ष्य पाये गये है, जिसे गिरफ्तार किया जाना अति आवश्यक है। अतः वाउमद्दगी गिरफ्तारी, गिरफ्तारी शुदा अभियुक्तगणों एव जामातलाशी के मोबाइलों को साथ लेकर ज्ञानवती के घर पर आया। ज्ञानवती घर पर मौजूद मिली। जिससे ज्ञानवती पत्नी जोनी निवासी सरजीवन नगर पेट्रोल पम्प के पीछे थाना रामगढ फिरोजाबाद ने गिरफ्तार शुदा जय सिंह को देखते ही कहा कि साहब मैं आपके साथ चलने के लिये तैयार हूँ। मैनें अपने पति की हत्या जय सिंह से करा दी है। मैं सारी बात आपको थाना जाकर बता दूंगी तथा अपने पास से मौजूद मोबाइल रेडमी, सुनेहरी कलर का जिससे में जय सिंह से बाते करती थी तथा फोटो भेजती थी। मोबाइल में सिम नं0 7017125319 है। मोबाइल को कब्जा पुलिस में लिया गया। तब महिला ज्ञानवती को बताया गया कि आपको विरूद्ध मु0अ0स0 312/2024 धारा 302 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद पर पंजीकृत है। अब तक के साक्ष्य संकलन व गिरफ्तारी बरामदगी आदि से आपके द्वारा अपने पति जोनी की हत्या करने में षणयंत्र करने के साक्ष्य पाये गये है। जो धारा 120बी भादवि का दण्नीय अपराध है। आपको मु0अ0स0 312/2024 धारा 302/120बी भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद के अभियोग में गिरफ्तार किया जाता है। बताते हुये महिला की इंज्जत का ख्याल रखते हुये मा0 सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के आदेश-निर्देशों का पालन करते हुये समय 08.35 बजे हिरासत पुलिस में लेकर म0उ0न0 सुनीता व म0का0 1533 अँशुल वर्मा के सुपुर्द कर स्वयं की निगरानी में लिया गया। अभियुक्ता की गिरफ्तारी की सूचना उसके परिवारीजनों को दी गयी। अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी की सूचना उसके परिवारीजनों को उचित माध्यम से दी जायेगी अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1.जय सिंह यादव पुत्र लाखन सिंह निवासी जारखी थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद उम्र 24 वर्ष
2. योगेश पुत्र दयाशंकर निवासी मदावली थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र – 26 वर्ष
3. प्राऩ्शु पुत्र राकेश निवासी मदावली थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष
4.ज्ञानवती पत्नी जोनी निवासी सरजीवन नगर पैट्रोल पम्प के पीछे थाना रामगढ़ फिरोजाबाद

अपराधिक इतिहास अभियुक्त जय सिंह –
1. मु0अ0सं0 312/2024 धारा 302/201 भादवि थाना उत्तर
अपराधिक इतिहास अभियुक्त योगेश –
1. मु0अ0सं0 312/2024 धारा 302/201 भादवि थाना उत्तर
अपराधिक इतिहास अभियुक्त प्रान्शु –
1. मु0अ0सं0 312/2024 धारा 302/201 भादवि थाना उत्तर
अपराधिक इतिहास अभियुक्ता ज्ञानवती —
1. मु0अ0सं0 312/2024 धारा 302/201/120बी भादवि थाना उत्तर

बरामदगी –
1.04 अदद मोबाइल
2. 01 अदद मो0सा0 हीरो स्पेलेन्डर बिना नम्बर प्लेट नीला रंग

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार सिंह थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद
3. सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री अमित तोमर सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद
4. उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
5. उ0नि0 अर्जुन राठी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
6. म0उ0नि0प्रि0 नीतू थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
7. एचसीपी श्री जितेन्द्रपाल राजौरिया थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
8. म0उ0नि0 श्रीमती सुनीता थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
9. म0का0 1533 अंशुल वर्मा थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
10. है0का0 200 अशोक राघव थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
11. का0 836 लवप्रकाश थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
12. है0का0 करन कुमार सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद
13. का0 723 कृष्ण कुमार सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh