फ़िरोज़ाबाद में दों दिन पूर्व से लापता युवक के शव को पुलिस ने जलेसर रोड शनि देव मंदिर के पास से बरामद क्या , मृतक के परिजनों ने उसके ही तीन साथियो पर हत्या की आशंका जताई है,
वीओ -थाना उत्तर पुलिस ने जलेसर रोड शनि देव मंदिर के पास से एक युवक की लाश को बरामद किया है, मृतक की पहचान सरजीवन नगर निवासी जॉनी के रूप में हुयी है, परिजनों की मानें तो 16 मई से लापता है, घर से मजदूरी के लिए निकला था, परिजनों ने उसके तीन साथियो पर हत्या की आशंका जताई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
About Author
Post Views: 315