समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए आज तीसरे चरण के मतदान, कन्नौज में मंदिर को गंगाजल से धोने पर, बदांयूँ की घटना पर, व आज सुबह इनके द्वारा राम मंदिर पर दिये बयान पर मीडिया से की बात……
मतदान पूर्ण होने के बाद प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा कि हम अच्छे मतों से जीत रहे हैं।
प्रशासन पर लगाए 1:00 बजे के बाद लोगों को वोट नहीं डालने देने का आरोप।
अखिलेश के मंदिर जाने के और मंदिर की धुलाई पर कहा कि बीजेपी की मानसिकता खराब पिछड़े और दलित के साथ यही करते हैं।
About Author
Post Views: 265