फ़िरोज़ाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के आशफाबाद इलाके में डियूटी के दौरान तेज रफ़्तार टैक्टर ट्राली ने दों पुलिस होमगार्ड को रौदा, गंभीर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ -मामला है आशफाबाद इलाके का, देर रात करीव ढाई बजे तेज रफ़्तार टैक्टर ट्राली ने डियूटी के दौरान दों पुलिस होमगार्ड को रोदता हुआ मोके से फरार हो गया, घटना में अशोक कुमार प्रमोद नामक दों पुलिस होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हुए है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, वही पुलिस ने दबरई के पास से टैक्टर ट्राली चालक समेत पकड़ लिया है,
About Author
Post Views: 222