फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र के गांव आकलाबाद हसनपुर हलपुरा इलाके रंजिस के चलते चचेरे भाइयो के दो पक्ष में हुआ ख़ूनी संघर्ष,2 महिलाएं समेत 4 लोग हुये लहूलुहान, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
गांव आकलाबाद हसनपुर हलपुरा इलाके में मलखान सिंह और विनोद नामक चचेरे भाइयो के दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे ईट पत्थर चल गये, ख़ूनी संघर्ष में एक परिवार की दो महिलाएं समेत 4 लोग लहूलुहान हुये है, घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है, मोके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है घायलों को इलाज और मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयीं है
About Author
Post Views: 223