लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद फिरोजाबाद में 07 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर आज दिनाँक 05-05-2024 को पुलिस लाइन परिसर में जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर जिला मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, सीएफओ,समस्त थाना प्रभारी के साथ-साथ चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त कर्मचारियों, केन्द्रीय / अर्द्धसैनिक बलों, राज्य सुरक्षा बल के अधिकारी / कर्मचारी, होमगार्ड, पीआरडी जवानों को ब्रीफ करते हुए चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आवश्य़क दिशा निर्देश दिए गये ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा बताया गया कि जनपद फिरोजाबाद के 05 विधानसभा 1-टूण्डला, 2-जसराना, 3-फिरोजाबाद, 4-शिकोहाबाद एवं 5-सिरसागंज क्षेत्र के कुल 1285 मतदान केन्द्रों, 2053 मतदेय स्थलों पर मतदान किया जायेगा । कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद को 28 जोन एवं 188 सेक्टरों में विभाजित किया गया है । सभी मतदेय स्थलों पर माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार केन्द्रीय पुलिस बल, पीएसी, नागरिक पुलिस बल एवं होमगार्ड की तैनाती की गयी है ।
आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन कराने एवं प्रत्येक मतदेय स्थल पर निष्पक्ष वोटिंग एवं चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रत्येक विधानसभा में 03-03 फ्लाइंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस टीम कुल 15-15 टीमें लगातार भ्रमणशील रहकर चैकिंग करेगीं । साथ ही जनपद में 116 क्लस्टर मोबाइल, 44 क्यूआरटी, 28 जोनल मजिस्ट्रेट / जोनल पुलिस मोबाइल, 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाइल, 188 सेक्टर पुलिस मोबाइल, 31 अन्तर्जनपदीय बैरियर, 44 स्थानों पर पिकेट ड्यूटी चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु लगायी गयी है । स्टेटिक सर्विलांस टीम जनपद में स्थापित बैरियर / चैक पोस्ट पर मतदान समाप्ति तक चैकिंग का कार्य करेंगी ।
साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी के मतदाताओं के सहयोग हेतु लगाये जाने वाले बस्ता के लिए आवश्यक संसाधन यथा उनके कुर्सी, मेज मतदान केन्द्र से कम से कम 200 मीटर की दूरी पर लगाये जायेगें ।
🚓 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के प्रति कटिबद्ध है ।