लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त सोपाली उर्फ प्रदीप को अवैध असलाह बरामदगी सहित गिरफ्तार किया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद की पुलिस द्वारा अभियुक्त सोपाली उर्फ प्रदीप पुत्र राजबहादुर नि0 आवास संख्या 187 काशीराम कालौनी पचवान थाना नारखी जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 28 वर्ष को शाहपुर चक्की से करीब 20 कदम की दूरी पर जलेसर रोड पर शाहपुर की तरफ थाना क्षेत्र नारखी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सोपाली उपरोक्त की जामातलाशी से एक अदद तमंचा 32 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर नाजायज बरामद हुआ । जिसके आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0145/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुआ है गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-सोपाली उर्फ प्रदीप पुत्र राजबहादुर नि0 आवास संख्या 187 काशीराम कालौनी पचवान थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
1-एक अदद अवैध तमंचा 32 बोर ।
2- एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर ।
अभियुक्त सोपाली उर्फ प्रदीप का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 484/2016 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 0011/2017 धारा 3 यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 0010/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 0145/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0अशेष कुमार थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।
3. है0का0 162 सुन्दर सिंह भण्डारी थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।
4. का0 785 हेमन्त कुमार थाना नारखी जिला फिरोजाबाद ।