थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 03 वांछित अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में , अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29/04/2024 को 03 वांछित अभियुक्तगण 1. राशिद पुत्र सिराजुद्दीन 2. आमिर पुत्र चिरागुद्दीन 3. वाहिद पुत्र चिरागुद्दीन को वकीलपुरा मण्डी के पास राजा ट्रान्सपोर्ट थाना रसूलपुर से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण थाना रसूलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 205/24 धारा 307,504,506,323,324,34 भादवि व 4/25 आयुध अधि० से सम्बन्धित है । अभियुक्तगणों को मा० न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक, समयः-
दिनांक 29.04.2024 समय 08.10 बजे, स्थान वकीलपुरा मण्डी के पास राजा ट्रान्सपोर्ट थाना रसूलपुर ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. राशिद पुत्र सिराजुद्दीन निवासी गली न० 8 पुराना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. आमिर पुत्र चिरागुद्दीन निवासी गली न० 8 पुराना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. वाहिद पुत्र चिरागुद्दीन निवासी गली न० 8 पुराना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त वाहिद का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 205/24 धारा 307,504,506,323,324,34 भादवि व 4/25 आयुध अधि० थाना रसूलपुर
2. मु0अ0सं0 26/20 धारा 323,427,452,504 भादवि थाना रसूलपुर
3. मु0अ0सं0 125/21 धारा 60 आबकारी अधि० थाना रसूलपुर
4. मु0अ0सं0 664/17 धारा 323,504,506 भादवि व 3 (1) एससीएसटी एक्ट थाना रसूलपुर
5. मु0अ0सं0 687/23 धारा 323,324,498ए, 506 भादवि, 3/4 दहेज अधि० थाना रसूलपुर
अभियुक्त राशिद का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 547/2019 धारा 138 (1) बी विद्युत अधि० थाना रसूलपुर
2. मु0अ0सं0 205/24 धारा 307,504,506,323,324,34 भादवि व 4/25 आयुध अधि०थाना रसूलपुर
अभियुक्त आमिर का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 26/20 धारा 323,427,452,504 भादवि थाना रसूलपुर
2. मु0अ0सं0 205/24 धारा 307,504,506,323,324,34 भादवि व 4/25 आयुध अधि०थाना रसूलपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. निरी० अपराध मौहम्मद हारून थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0आ0 243 अरविन्द कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 1488 शिवम कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।