लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण के पर्यवेक्षण में एवं जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में समस्त थाना प्रभारियों / चौकी प्रभारियों द्वारा अन्तर्जनपदीय सीमा पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिससे जनपद में किसी भी अन्य जनपद से प्रवेश करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनों की सख्ती से चैकिंग करायी जा रही है ।
📍इसी क्रम में आज दिनाँक 29-04-2024 को लोकसभा सामान्य चुनाव के दृष्टिगत जनपद फिरोजाबाद के समस्त थाना क्षेत्रों एवं जनपद में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सघन चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वस्तुओं, वाहन एवं व्यक्ति आदि की चैकिंग की गयी है ।
🚔फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।