थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 02 अभियुक्तों को अवैध असलाह, मोबाइल, सट्टा पर्ची सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 27-04-2024 को थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण 1.जितेन्द्र पुत्र साहब सिंह 2.सत्यभान पुत्र कैलाश चन्द को सट्टे की खाई बाडी करते समय गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से क्रमशः जितेन्द्र की जामातलाशी से 640 रु0 , 03 पर्चा सट्टा, मोबाइल सैमसंग कम्पनी का A 23 सलेटी रंग, एक अवैध तमंचा 12 मय 02 जिंदा कारतूस तथा सत्यभान की जामातलाशी से 510 रु0 , 02 पर्चा सट्टा , मोबाइल ओप्पो कम्पनी का A 55 नीले रंग,01अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0स0 267/24 धारा 13 जी एक्ट सट्टा तथा मु0अ0सं0 268/24 धारा 3/25 आर्म्स ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.जितेन्द्र पुत्र साहब सिंह निवासी मान सिंह की चक्की के पास हिमायुपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
2. सत्यभान पुत्र कैलाश चन्द निवासी 16 फुटा रोड हिमायुपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का दिनांक समय स्थानः-
दिनाँक 27.04.2024 समय 23.50 बजे स्थान मालगोदाम की दीवार के पास ।
बरामदगी-
1-कुल 1150 रुपये नगद ।
2-05 अदद सट्टा पर्ची ।
3-02 मोबाइल फोन ।
4-02 अदद तमंचा 12 बोर ।
5-04 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 267/24 धारा 13 जी एक्ट सट्टा थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 268/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाले वाली पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 श्री योगेश गौतम थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
3-उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिंह चौहान थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
4-है0का0 44 मनोज कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
5-है0का0 404 विपिन कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।