थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को 2 किलोग्राम गाँजा सहित किया गया गिरफ्तार ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.04.24 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मौहम्मद शाहनवाज पुत्र मौहम्मद सलीम को 02 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ कोहिनूर रोड तिराहे से 50 कदम सैलई पुलिया की तरफ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे सें नाजायज गांजा की बरामदगी के आधार पर थाना रामगढ़ पर मु0अ0सं0 261/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. मौहम्मद शाहनवाज पुत्र मौहम्मद सलीम निवासी मौहल्ला मसरुरगंज नैनी ग्लास के पास थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण –
2 किलोग्राम नाजायज गांजा ।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 261/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास –
मु0अ0सं0 196/18 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार/बरामद करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक अपराध रामप्रवेश थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3. व0उ0नि0 संजुल पाण्डेय थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 विनोद कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
5. है0का0 737 राजकुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
6. का0 1330 योगेन्द्र थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
7. का0 753 ओंमकार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।