थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा घर पर अवैध मीट बिक्री करने वाले 04 अभियुक्तों को 02 किलो 112 ग्राम चरस सहित किया गया गिरफ्तार ।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मौहल्ला कुरैशियान निवासी फईम के घर से अभियुक्तगण 1.समीर पुत्र रहीश, 2.नसीम उर्फ परवीन पत्नी फहीम, 3.शहबाज उर्फ जानू पुत्र आफताब, 4.रिहान पुत्र अफजाल को अवैध मीट की बिक्री करते समय अवैध मीट व 02 किलो 112 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी व गिऱफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना दक्षिण पर मु0अ0सं0 258/24 धारा 3/11 पशु क्रूर्ता अधिनियम व मु0अ0सं0-259/24 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम-पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1.समीर पुत्र रहीश निवासी नालबन्द चौराहा थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2.नसीम उर्फ परवीन पत्नी फहीम निवासी मौ0 कुरैशियान थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3.शहबाज उर्फ जानू पुत्र आफताब निवासी मौ0 कुरैशियान थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4.रिहान पुत्र अफजाल निवासी मौ0 कुरैशियान थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण-
1. 2 किलो 112 ग्राम अवैध चरस ।
2. अवैध मीट ।

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री योगेन्द्रपाल पाल सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री योगेश गौतम चौकी प्रभारी नालबन्द थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद । ।
3. उनि0श्रीमती सोनी यादव थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4. हे0का0 44 मनोज कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
5. हे0का0 424 सुनील कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
6. म0का0 1288 शैफाली थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
7. म0का0 1527 ङिम्पल थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
8. का0 422 नवरत्न सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh