वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के गैंगलीडर अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ डी0के0 की धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत 03 करोड 12 लाख 50 हजार रूपये की चल सम्पत्ती को मौके पर जाकर कुर्क करते हुए की गयी जब्तीकरण की कार्यवाही ।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों पर लगातार की जा रही है धारा 14(1) के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही……………….
 गैंगलीडर धर्मेन्द्र उर्फ डी0के0 पर जनपद के विभिन्न थानों में करीब 01 दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत….

 पूर्व में भी थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा गैंगलीडर अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ डी0के0 की धारा 14(1) एक्ट के तहत 34 लाख 15 हजार 400 रूपये की अचल सम्पत्ती को किया जा चुका है कुर्क………

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 165/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट गैंग लीडर धर्मेन्द्र उर्फ डी0के0 पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम अजायपुर थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद हाल निवासी लक्ष्मीनगर बोझिया कस्बा व थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद की 03 करोड़ 12 लाख 50 हजार रूपये की चल सम्पत्ति को अन्तर्गत धारा 14(1) (जब्तीकरण) गिरोहबन्द एव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण)1986 के तहत कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है ।

गैंगलीडर धर्मेन्द्र उर्फ डी0के0 की कुर्क की गयी चल सम्पत्ती का विवरणः-
क्र0सं0 वाहन संख्या वाहन का वर्तमान बाजारू मुल्यांकन
1 टाटा ट्रक वाहन संख्या UP83 BT4306 17,58,000 रूपये ।
2 टाटा ट्रक वाहन संख्या UP83 CT1451 22,68,000 रूपये ।
3 टाटा ट्रक वाहन संख्या UP83 BT9463 21,60,000 रूपये ।
4 डम्फर वाहन संख्या UP83 DT0493 36,52,000 रूपये ।
5 डम्फर वाहन संख्या UP83 DT0443 36,52,000 रूपये ।
6 डम्फर वाहन संख्या UP83 CT8789 34,22,000 रूपये ।
7 डम्फर वाहन संख्या UP83 DT0637 36,51,000 रूपये ।
8 डम्फर वाहन संख्या UP83 DT0445 36,52,000 रूपये ।
9 डम्फर वाहन संख्या UP83 CT7568 36,36,000 रूपये ।
10 टाटा ट्रक वाहन संख्या UP83 CT5107 33,99,000 रूपये ।
कुल योग 3 करोड़ 12 लाख 50 हजार रूपये ।

अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ डी0के0 उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः –
1-मु0अ0स0 165/23 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 875/22 धारा 386 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0स0 602/22 धारा 384.323.504 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0स0 668/22 धारा 504.323.427.307 भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0स0 171/15 धारा 147.323.504 भादवि थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0स0 49/18 धारा 147.148.452.504.323.324.506 IPC PS फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
7.मु0अ0स0 55/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
8.मु0अ0स0 263/23 धारा 307, 323, 326, 34, 504 भादवि व 3/25/23 आर्म्स एक्ट थाना हाथरस गेट हाथरस ।
9.मु0अ0स0 392/18 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेंडस कालोनी जनपद इटावा ।
10.मु0अ0स0 85/16 धारा 147, 148, 323, 342, 504, 506 थाना अजीतमल जनपद औरैया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh