थाना एका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हत्या के मुकदमें में वांछित एक अभियुक्त विजय को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना एका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 144/2024 धारा 147/148/149/452/364/302/506 भादवि से सम्बन्धित एक अभियुक्त विजय सिंह पुत्र ओसपाल को फरीदा मोड़ से गिरफ्तार किया गया है ।
घटना का विवरण- दिनांक 25-04-2024 को थाना एका पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम नगला मंधाती में एक युवक राजीव उर्फ राशू की ग्राम के कुछ लोगों ने मैक्स गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी है । घटना का संज्ञान लेकर थाना एका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया ।
मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर थाना एका पर मु0अ0सं0 144/2024 धारा 147/148/149/452/364/302/506 भादवि पंजीकृत किया गया । उच्चाधिकारियों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 02 टीमों का गठन कर थाना एका पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्त विजय ने बताया कि मृतक राजीव उर्फ राशू के मेरे भाई मुनीश की पत्नी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था । पूर्व में राजीव को कई बार समझाया भी था कि उसकी पत्नी से दूर रहे लेकिन वह नहीं माना । दिनांक 23-04-2024 को भी राजीव गांव के प्रोग्राम में मुनेश की पत्नी के साथ डीजे पर नाच रहा था । इस बात से नाराज होकर मुनीश अपनी पत्नी को राजीव के घर छोड़ आया था जहां से थोड़ी देर बाद वह वापस घर आ गयी थी । इसी बात को लेकर हमने राजीव की हत्या कर दी ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. विजय सिंह पुत्र ओसपाल निवासी नगला मानधाती थाना एका जिला फिरोजाबाद ।
अभियुक्त विजय का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 144/2024 धारा 147/148/149/452/364/302/506 भादवि थाना एका फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 198/2017 धारा 294/323/324/325 भादवि थाना एका फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय –
फरीदा मोड़ थाना एका, फिरोजाबाद दिनांक 26.04.2024 समय 09.25 बजे ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष शिवभान सिंह राजावत थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
2. का0 559 आशीष राजपूत थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 402 रवि चौधरी थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।