आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी / बिक्री करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना उत्तर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त संगम को 500 ग्राम अवैध चरस बरामदगी सहित गिरफ्तार किया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत मादक पदार्थों की तस्करी / बिक्री करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उत्तर मय पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान रामद्वार के बगल में ईट की दीवार के पास से अभियुक्त संगम पुत्र श्री कोमल सिंह निवासी विजय नगर पानी की टंकी के पास थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष को दिनांक 17.04.2024 को समय 22.25 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 500 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई है । जिसके सम्बन्ध मे अभियुक्त संगम उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 263/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-संगम पुत्र श्री कोमल सिंह निवासी विजय नगर पानी की टंकी के पास थाना रामगढ़ फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त—
1. मु0अ0सं0 263/24 धारा 8/20 एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
500 ग्राम चरस नाजायज ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय –
रामद्वार के बगल में ईट की दीवार के पास से, दिनांक 17.04.2024 को समय 22.25 बजे ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री ओमकार सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 161 देवेन्द्र सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 836 लवप्रकाश थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।