थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार व पीडिता को सकुशल किया बरामद ।

थाना लाइनपार पुलिस ने उच्चाधिकारीयों द्वारा नाबालिक पीडिता/अपह्ता की अतिशीघ्र सकुशल बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेशों व निर्देशों के क्रम में मुखिबर की सूचना पर एक नफऱ अभियुक्त सागर कम्बाल पुत्र दीपक कुमार निवासी मौहल्ला गाँधीनगर कस्वा व थाना सीकरी जिला डींग राजस्थान सम्वन्धित मु0अ0स0-372/2023 धारा 363/366 आईपीसी थाना लाइनपार को दतौजी खुर्द रेलवे अन्डरपास के पास से दिनाँक- 17/04/2024 को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के साथ से पीडिता नाम पता काल्पनिक को भी सकुशल बरामद किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी व पीडिता की बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्य़वाही की जा रही है । उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि दिनाँक-08/12/2023 को थाना स्थानीय पर वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0-372/2023 धारा 363/366 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ । मुकदमा उपरोक्त की दौराने विवेचना अभियुक्त सागर कम्बाल पुत्र दीपक कुमार निवासी मौहल्ला गाँधीनगर कस्वा व थाना सीकरी जिला डींग राजस्थान आदि 05 नफऱ के नाम प्रकाश मे आये मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये 04 नफर अभियुक्तगण को पूर्व में अन्तर्गत धारा 368 आईपीसी में जेल भेजा जा चुका है लेकिन अभियुक्त सागर कम्बाल उपरोक्त बादस्तूर फरार चल रहा था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
01-सागर कम्बाल पुत्र दीपक कुमार निवासी मौहल्ला गाँधीनगर कस्वा व थाना सीकरी जिला डींग राजस्थान ।

सम्बन्धित अभियोग-
01- मु0अ0स0-372/2023 धारा 363/366 आईपीसी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री ऋषि कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2-व0उ0नि0 श्री विपिन कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-है0का0 362 राजवीर सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4-म0का0 585 सरोज देवी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh