आज दिनांक 16.4.2024 को जनपद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी, प्रभारी अग्निशमन केंद्र फिरोजाबाद द्वारा जनपद के उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं व्यापार मंडल के प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति में मीटिंग आयोजित की गई मीटिंग में अग्नि सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई ।
प्रभारी अग्निशमन केंद्र फिरोज़ाबाद एवं उनकी टीम द्वारा फिरोजाबाद क्षेत्र के मुख्य बाजार में जाकर दुकानदारों एवं दुकानों पर उपस्थित ग्राहकों को अग्नि सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई एवं पेम्पलेट वितरित कर अग्निशमन के प्रति जागरुक किया गया ।
प्रभारी अग्निशमन केंद्र शिकोहाबाद द्वारा क्षेत्र के स्कूलों ,विद्यालयों में जाकर शिक्षक / शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को अग्नि सुरक्षा से संबंधित उपाय एवं अग्नि दुर्घटना के दौरान सुरक्षित घर से निकलने के उपाय के बारे में बताया गया एवं मॉक ड्रिल कराकर जागरूक किया गया ।
जसराना यूनिट प्रभारी एवं अग्निशमन यूनिट द्वारा क्षेत्रीय स्कूलों, विद्यालयों में जाकर स्कूल के छात्र-छात्राओं को एवं क्षेत्रीय लोगों को अग्नि से सुरक्षा के उपाय के बारे में बताया गया ।
📍फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।